ETV Bharat / state

पटना: पैदल चल रहे यात्रियों के लिए रोड पार करना हुआ आसान, 'PUSH BUTTON' इस तरह करेगा मदद

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 4:58 PM IST

जेबरा क्रासिंग के नजदीक पुश बटन लगाए गए

रोड क्रॉस करने के लिए जेब्रा क्रासिंग के नजदीक पुश बटन लगाए गए हैं. इस बटन को दबाते ही सिग्नल लाल हो जाएगा. जिससे सारी गाड़ियां रूक जाएंगी और पैदल चल रहे यात्री रोड क्रॉस कर सकेंगे.

पटना: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लिए सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है. इस क्रम में रविवार को नगर विकास विभाग ने पैदल चलने वाले यात्रियों को सहूलियत देने की कोशिश की है. प्रधान सचिव आनंद किशोर ने जेब्रा क्रॉसिंग पर पुश बटन की शुरुआत की. जिसे दबाने पर 45 सेकेंड के लिए गाड़ियां रूक जाएंगी.

PATNA
पुश बटन की जानकारी देते अधिकारी

ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पहले पटना के बेली रोड को हाई स्पीड किया गया. उसके बाद इस रोड पर लाल बत्ती को हटाकर यू-टर्न के माध्यम से गाड़ी को मोड़ने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, बेली रोड पर हाई स्पीड के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी. ऐसे में पुश बटन लगाए जाने से पैदल चलने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.

रोड पार करना हुआ आसान

जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल...
रोड क्रॉस करने के लिए जेब्रा क्रासिंग के नजदीक पुश बटन लगाए गए हैं. इस बटन को दबाते ही सिग्नल लाल हो जाएगा. जिससे सारी गाड़ियां रूक जाएंगी और पैदल चल रहे यात्री रोड क्रास कर सकेंगे. बता दें कि बटन दबाने के 45 सेकेंड तक सिग्नल लाल ही रहेगा. एक बार सिग्नल ग्रीन होने के बाद फिर 5 मिनट तक इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

क्रासिंग पर मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी
बता दें कि इस पुश बटन के प्रयोग की जानकारी अभी जनता को नहीं है इसलिए वहां पुलिसकर्मी की नियुक्ति भी की गई है. जो ट्रैफिक गाइड के रूप में मशीन के पास मौजूद रहेगा, जो पैदल चल रहे राहगीरों को इसकी जानकारी देगा और इस्तेमाल सिखाएगा. वह पुलिसकर्मी जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को रोड पार करने में मदद भी करेंगे.

PATNA
मुख्य सचिव आनंद किशोर ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें: अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक की मौत, कई घायल

इन तीन जगहों पर हुई है शुरुआत
यह पुश बटन हड़ताली मोड़ के अलावा पुनाइचाक और चिड़िया घर के पास लगाया गया है. मुख्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि फिलहाल इसे प्रयोग के लिए लगाया गया. है. अभी इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी कि किस टाइम में गाड़ियों और पैदल यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है. बाद में उस हिसाब से इसकी टाइमिंग को बढ़ाया या घटाया जाएगा.

Intro: पटना का ट्रैफिक हुआ स्मार्ट सड़क पार करने वाले यात्रियों को जेबरा क्रॉसिंग पर मिलेगा पुश बटन 45 सेकंड तक रुकी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने की नई ट्रैफिक व्यवस्था की शुरुआत---


Body:पटना-- राजधानी के ट्रैफिक सुधारने के लिए लिए सरकार ने हर तरह के नए-नए प्रयोग कर रही है पहले पटना के बेली रोड को हाई स्पीड किया गया उसके बाद इस रोड पर लाल बत्ती को हटाकर यू-टर्न के माध्यम से गाड़ी को मोड़ने की व्यवस्था की गई। बेली रोड पर हाई स्पीड के चलते यात्रियों को रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी होती थी जिसको लेकर सरकार ने पैदल यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था आज से शुरुआत की है। सड़क क्रास करने के लिए सड़क पर बने जेबरा क्रॉसिंग के पास लगाए हैं पुश बटन , इस पुश बटन को कोई भी यात्री दबाकर सिग्नल को लाल कर सकता है लाल करते ही गाड़ियां अपने आप रुक जाएंगे और पैदल यात्री को रोड क्रॉस करने के लिए 45 सेकंड का ग्रीन बत्ती जले गा एक बार लाल बत्ती हरी होने के बाद 5 मिनट तक किया काम नहीं करेगा अभी नए-नए लगाए गए इस उपकरण के जानकारी के लिए वहां पर एक पुलिस नियुक्ति की गई है जो सिग्नल रोकने के साथ-साथ पैदल यात्रियों को रोड पार कराएंगे

पुश बटन को लगाने से यात्रियों को सड़क क्रॉस करने में आसानी होगी वही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी पटना में अभी यह तीन जगह पर शुरुआत की गई है हड़ताली मोड़ के अलावा पुनाइचाक और चिड़िया घर के पास उस बटन को अभी प्रयोग के तौर पर लगाया गया है अभी इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी कि किस टाइम में गाड़ियों और पैदल यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है उसके हिसाब से इसके टाइमिंग को बढ़ाया घटाया जा सकेगा।

बाइट-- आनंद किशोर प्रधान सचिव नगर विकास विभाग


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.