ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:52 AM IST

पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए SDRF की 16 सदस्यीय टीम 4 स्टीमर के साथ पुनपुन पहुंच चुकी है.

पुनपुन नदी का बढ़ा जलस्तर

पटना: गंगा नदी के बाद अब राजधानी में पुनपुन नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लगातार जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पुनपुन नदी पर बना रिंग बांध ध्वस्त हो चुका है. रिंग बांध के ऊपर से नदी का पानी गांव में प्रवेश करना शुरू हो गया है.

दरअसल, पुनपुन नदी उफान पर है. जिस कारण यातायात बाधित है. पुनपुन नदी के आसपास के इलाके में बाढ़ की स्थिति है. बढ़ते जलस्तर के कारण पटना-गया रेलखंड बंद कर दिया गया है. रेल पटरी पर पुनपुन नदी का पानी चढ़ गया है. तकरीबन 1 फीट तक पानी रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

एसडीआरएफ तैनात
बता दें कि दिनांक 3-10-2019 की सुबह की अपेक्षा शाम 5 बजे तक पुनपुन नदी के जलस्तर में 8 cm(संभावित)की वृद्धि हो चुकी है. जिससे पुनपुन प्रखंड के सभी गांव में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. पुनपुन नदी के इस विकराल रूप को देखते हुए पटना प्रशासन भी पूरी तैयारी में है. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए SDRF की 16 सदस्यीय टीम 4 स्टीमर के साथ पुनपुन पहुंच चुकी है.

Intro:पुनपुन नदी उफ़ान पर,
पटना गया रेल खंड में पुनपुन नदी पर बना रेल पुल से सटा पानी,
लगातार हो रही पानी मे व्रिधि,
आज सुबह के अपेक्षा 8 cm बड़ा जल स्तर,
SDRF 16 सदस्यीय टीम पहुँची पुनपुन,
मौके को देखते हुए 4 स्टीमर बोट भी लाई गई पुनपुन,
दशहत में पुनपुन वासी।


Body:गंगा नदी के बाद अब पुनपुन नदी ने विकराल रूप धारण किया है।लगातार पुनपुन नदी के जल स्तर में व्रिधि होने के कारण पुनपुन नदी पर बना रिंग बांध ध्वस्त हो चुका है।रिंग बांध के ऊपर से पुनपुन का पानी गाँव में प्रवेश करना सुरु हो गया है।पुनपुन नदी की इस जल व्रिधि के कारण पटना गया रेल खंड का पुनपुन पुल से नदी का पानी सटने लगा है जिससे पुनपुन वासी के साथ साथ रेल प्रशाशन भी सतर्क हो चुका है।आपको बताते चलें कि आज दिनांक 3-10-2019 की सुबह की अपेक्षा शाम 5 बजे तक पुनपुन नदी के जल स्तर में 8 cm(संभावित)की व्रिधि हो चुकी है जिससे पुनपुन प्रखंड के सभी गाँव में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है।पुनपुन नदी के इस विकराल रूप को देखते हुए पटना प्रशासन भी पूरी तैयारी में है।इस्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए और लोगों को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों से सकुशल निकालने के लिए SDRF की 16 सदस्यीय टीम 4 स्टीमर के साथ पुनपुन पहुँच चुकी है।


Conclusion:पुनपुन में पुनपुन नदी का विकराल रूप।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.