पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि, 75 मिलियन टन से अधिक की हुई माल ढुलाई

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:42 PM IST

ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि

अगस्त 2022 के आंकड़ों के मुताबिक पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी और यह 91.34 प्रतिशत रहा. जबकि वित्त वर्ष के प्रारंभ में यानी अप्रैल, 2022 में समय पालन 86.52 प्रतिशत था.

पटनाः पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) में ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी और यह 91.34 प्रतिशत रहा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार (Chief Public Relations Officer Virendra Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं. इसी दिशा में कार्य करते हुए ट्रैकों का नवीनीकरण, ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि, पुल-पुलियों का बेहतर रख-रखाव जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए. यही वजह है कि ट्रेनों के समय-पालन में काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ेंः खत्म हुआ ट्रेनों का 'जीरो' टैग, लेकिन यात्रियों से अभी भी वसूला जा रहा 'स्पेशल किराया'

यात्रियों के हित के लिए उठाए गए कई कदमः जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2022 के आंकड़ों को देखा जाए तो पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों के समय पालन 91.34 प्रतिशत रहा. जबकि वित्त वर्ष के प्रारंभ में अर्थात अप्रैल, 2022 में समय पालन 86.52 प्रतिशत था. पूर्व मध्य रेल में ट्रेनों के परिचालन और यात्रियों के हित के लिए कई कदम उठाए गए हैं. साथ में व्यापारियों के लिए भी लगातार माल लगान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि या वह किसान हो या व्यापारी हो सभी लोग आसानी से ट्रेन के माध्यम से दूसरे स्थान पर अपने माल को भेजने का काम कर रहे हैं.

माल लदान में भी दर्ज की गई वृद्धिः जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने ये भी बताया कि पूर्व मध्य रेल ने माल लदान में वृद्धि दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष के प्रथम पांच माह अर्थात अप्रैल से अगस्त 2022 तक कुल 75.51 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी. यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि (अप्रैल से अगस्त, 2021) में की गयी माल ढुलाई 65.3 मिलियन टन की तुलना में 15.63 प्रतिशत ज्यादा है.

"पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी और यह 91.34 प्रतिशत रहा. माल लदान में वृद्धि दर्ज की गई है. अगस्त 2022 तक कुल 75.51 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी है. व्यापारियों के लिए भी लगातार माल लगान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. किसान हो या व्यापारी सभी लोग आसानी से ट्रेन के माध्यम से दूसरे स्थान पर अपने माल को भेजने का काम कर रहे हैं"- विरेंद्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी

ये भी पढ़ेंः अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.