'बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान आधुनिक तकनीकों का हुआ बेहतर इस्तेमाल, यह नई क्रांति का आगाज '

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:23 PM IST

पुडुचेरी ने पंचायत चुनाव की तारीफ की

पुडुचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त (Puducherry State Election Commissioner) थिरु रॉय पी थॉमस ने कहा कि जिस तरह से बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के दौरान आधुनिक तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल हुआ है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह सही मायने में लोकतंत्र की मजबूती के पक्ष में बड़ी कामयाबी है.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के दौरान जिस तरह से पड़े पैमाने पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया, उसकी देशभर में सराहना हो रही है. पहले तेलंगाना ने तारीफ की और अब पुडुचेरी प्रशंसा की है. पुडुचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त थिरु रॉय पी थॉमस ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार की धरती से एक बार फिर नई क्रांति का आगाज हुआ है. इसका असर पूरे देश में दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के निर्वाचन आयुक्त बोले- हम भी अपनाएंगे बिहार पंचायत चुनाव की OCR टेक्नोलॉजी

पुडुचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त (Puducherry State Election Commissioner) थिरु रॉय पी थॉमस ने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान और पंचायत चुनाव की मतगणना (Panchayat Election Counting) की प्रक्रिया को करीब से देखा. उन्होंने कहा कि वे बोगस वोटिंग रोकने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन स्ट्रांग रूम में डिजटल लॉक या फिर बिना मानवीय हस्तक्षेप के ओसीआर से मतगणना के परिणाम को देख अद्भुत और आश्चर्यचकित रहे.

देखें रिपोर्ट

थॉमस ने कहा कि बिहार में जिस तरह से आधुनिक तकनीक से बड़े पैमाने पर पंचायत चुनाव में सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने का जो राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के द्वारा सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है, वह सही मायने में लोकतंत्र की मजबूती के पक्ष में सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हमने बूथों पर जाकर बायोमेट्रिक मशीन को देख कर महसूस किया कि साक्षर वोटर के अंदर बायोमेट्रिक डिवाइस पर आस्था रखते हैं. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी दिखा है. शायद उनके अंदर अपने मताधिकार को लेकर पहली बार जागरूकता भी नजर आई. इससे आयोग पर भरोसा भी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: क्या है ओसीआर टेक्नोलॉजी, मतगणना में कैसे करती है काम?

"व्यक्तिगत रूप से बिहार पंचायत चुनाव में जो नए-नए सफल प्रयोग को देखने के लिए मिल रहे हैं और यहां आकर के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने के बाद बेहद प्रभावित हुआ हूं. यह बदलाव आने वाले वक्त में देश के लोकतंत्र के लिए नई राह प्रदर्शित कर सकता है"- थिरु रॉय पी थॉमस, राज्य निर्वाचन आयुक्त, पुडुचेरी

इस दौरान बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर पंचायत चुनाव में एक साथ कई तकनीक को लागू करने का प्रयास किया गया, वह पूरी तरह से सफल दिखा. यह क्रांतिकारी पहल के रूप में सबके सामने आई है. हालांकि यह भी सत्य है कि ओसीआर की सफलता चरण वार देखने को मिली. पहली बार औरंगाबाद में सफलता मिली, फिर उसके बाद 10% पदों पर और अब अंतिम चरण तक शत-प्रतिशत कारगर. यानी कि मतगणना ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से हो रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.