ETV Bharat / state

Patna News: पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन, एडमिट कार्ड जारी करने की मांग

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:35 PM IST

पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन
पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन

राजधानी पटना में नर्सिंग के एडमिट कार्ड की मांग (Protest For Nursing Admit Card) को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया है. मामला शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सासाराम तकिया के पटना स्थित कार्यालय का है, जहां छात्राओं ने परिक्षा से पहले एडमिट कार्ड नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन (Protest of Nursing Students in Patna) देखने को मिला है. पीरमुहानी इलाके में नर्सिंग की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और एक बोलेरो के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. दरअसल शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सासाराम तकिया के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एएनएम की छात्राएं पहुंची हुई थी. छात्राओं का कहना है कि वो विभिन्न जिलों से यहां आई हैं और यह संस्थान एएनएम कोर्स के लिए फॉर्म भरवाता है. उनका आरोप है कि चुनिंदा छात्राओं को एडमिट कार्ड कॉलेज के स्टाफ के द्वारा बांटा जा रहा था और उन लोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में उन लोगों ने कॉलेज के स्टाफ जिस गाड़ी से आए हुए थे उसे क्षतिग्रस्त किया है और दो लोगों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर किया. जबकि 2 लोग फरार हो गए हैं.

पढ़ें-पटना में नर्सिंग की आंदोलनरत छात्राओं ने स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर पर चढ़ाया माला

परिक्षा से पहले नहीं दिया गया एडमिट कार्ड: छात्रा अंजू कुमारी ने बताया कि उन लोगों को एडमिट कार्ड देने के लिए पीरमुहानी स्थित संस्थान के कार्यालय में बुलाया गया. आज से परीक्षा है और आज ही बुलाया गया. जब वो यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि चुनिंदा छात्राओं को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिया गया और अन्य लोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. कॉलेज के स्टाफ कह रहे हैं कि आप लोगों की परीक्षा अब अगले महीने होगी. अंजू ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है. यहां उन्हें पता चला कि इस संस्थान में क्षमता से अधिक फॉर्म भरा लिया गया है. ऐसे में कई छात्राएं इस बार परीक्षा से वंचित हो गई हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग डेढ़ लाख रुपए लगाकर एएनएम का कोर्स कर रही थी और उनका सारा पैसा बर्बाद हो गया है. इन शिक्षा माफियाओं ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

"उन लोगों को एडमिट कार्ड देने के लिए पीरमुहानी स्थित संस्थान के कार्यालय में बुलाया गया. आज से परीक्षा है और आज ही बुलाया गया. जब वो यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि चुनिंदा छात्राओं को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिया गया और अन्य लोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. कॉलेज के स्टाफ कह रहे हैं कि आप लोगों की परीक्षा अब अगले महीने होगी."-अंजू कुमारी, छात्रा


बोलेरो गाड़ी से बांटा जा रहा था एडमिट कार्ड: छात्रा पूजा ने बताया कि शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान के पटना स्थित कार्यालय में एडमिट कार्ड नहीं बांटकर 100 कदम आगे पीरमुहानी मोड़ पर कॉलेज के स्टाफ बोलेरो गाड़ी में बैठकर छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट रहे थे. वह जब अपना एडमिट कार्ड मांगने गई तो बताया कि आपकी परीक्षा अभी नहीं होगी. कॉलेज ने उन लोगों से पैसा ले लिया लेकिन उन लोगों का फॉर्म नहीं भरवाया. जिस वजह से उनका एडमिट कार्ड नहीं तैयार हुआ. शिक्षा माफियाओं ने उन लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और इस कोर्स के लिए जो उन लोगों ने लाखों रुपए की फीस दी है उसका गबन भी किया गया है.

"शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान के पटना स्थित कार्यालय में एडमिट कार्ड नहीं बांटकर 100 कदम आगे पीरमुहानी मोड़ पर कॉलेज के स्टाफ बोलेरो गाड़ी में बैठकर छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट रहे थे. वह जब अपना एडमिट कार्ड मांगने गई तो बताया कि आपकी परीक्षा अभी नहीं होगी."-पूजा, छात्रा

एडमिट कार्ड बांट रहे दो लोग फरार: छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि वह लोग जब अपना एडमिट कार्ड मांगने आई तो कहा जा रहा है कि अगले महीने आपकी परीक्षा होगी. जबकि उन्हें पता है कि अगले महीने इसकी कोई परीक्षा नहीं होगी. अभी भी परीक्षा का समय चल रहा है. संस्थान के संचालिका मणिलाल ने उन लोगों के साथ जालसाजी की है. उन लोगों को एडमिट कार्ड देने के लिए आज बुला लिया गया और उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. जबकि चुनिंदा छात्राओं को कॉलेज के स्टाफ बाहर बोलेरो गाड़ी में बैठकर एडमिट कार्ड दे रहे थे. इससे आक्रोश में आकर उन्होंने बोलेरो गाड़ी पर पथराव किया है, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और उस गाड़ी में एडमिट कार्ड बांट रहे चार लोगों में से दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया और 2 लोग फरार हो गए.


छात्राओं को समझाने पहुंची पुलिस: वहीं इस घटना को लेकर गांधी मैदान और कदम कुआं थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को शांत कराया. छात्राओं द्वारा पकड़कर कर दिए गए 2 लोगों को गांधी मैदान की टीम थाने ले गई. जबकि कदमकुंआ थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि छात्राओं में इस बात को लेकर आक्रोश था कि उन्हें एडमिट कार्ड देने के लिए बुला लिया गया और एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. जबकि चुनिंदा छात्राओं को कॉलेज के स्टाफ बाहर गाड़ी में बैठकर एडमिट कार्ड बांट रहे थे. गाड़ी में पथराव करने के बाद कॉलेज के स्टाफ जब गाड़ी छोड़कर फरार हो गए तो कुछ छात्राओं ने गाड़ी में रखे हुए एडमिट कार्ड के बंडल निकाल लिए और आपस में बंदरबांट करने की कोशिश की है. छात्राएं संस्थान के संचालिका मणिलाल पर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए दो युवकों से विस्तार से पूछताछ होगी.

"छात्राओं में इस बात को लेकर आक्रोश था कि उन्हें एडमिट कार्ड देने के लिए बुला लिया गया और एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. जबकि चुनिंदा छात्राओं को कॉलेज के स्टाफ बाहर गाड़ी में बैठकर एडमिट कार्ड बांट रहे थे. गाड़ी में पथराव करने के बाद कॉलेज के स्टाफ जब गाड़ी छोड़कर फरार हो गए तो कुछ छात्राओं ने गाड़ी में रखे हुए एडमिट कार्ड के बंडल निकाल लिए और आपस में बंदरबांट करने की कोशिश की है. इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए दो युवकों से विस्तार से पूछताछ होगी."-विमलेंदु कुमार,थाना प्रभारी, कदमकुंआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.