ETV Bharat / state

30000 मानदेय की मांग को लेकर 'फेयर प्राइस डीलर' का गर्दनीबाग पर प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:33 PM IST

पटना में पीडीएस दुकानदारों ने सरकार से मानदेय देने का मांग करते हुए प्रदर्शन (Bihar PDS Shopkeeper Protest) किया है. दुकानदारों का कहना है कि अन्य राज्य सरकार हर एक पीडीएस दुकानदारों को मानदेय दे रही है. लेकिन सरकार हमलोगों को जो कुछ कमीशन देती है, वो भी बहुत कम है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मानदेय की मांग
पटना में मानदेय की मांग

पटना में मानदेय के लिए पीडीएस डीलरों का प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया(Protest For Pay PDS Shopkeeper In patna) है. इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार से 30 हजार रुपए मासिक मानदेय की मांग करते हुए धरना दिया (Protest For thirty Thousand Salary In Patna) है. यहां मौजूद डीलरों का कहना है कि अन्य राज्यों में सरकार डीलरों को मानदेय दे रहीं है. जबकि बिहार सरकार पीडीएस दुकानदारों को कमीशन देकर राशन का वितरण करवा रही है. इस धरना को संबोधित करते हुए बांका के डीलर शंभू कुमार ने कहा कि सरकार हम लोगों को मानदेय नहीं दे रही है. इसीलिए हमलोग मानदेय की मांग करते हुए आज यहां सम्मिलित हुए हैं.

समस्तीपुर: DM निर्देश पर सभी प्रखंडों में जनवितरण प्रणाली केंद्रों की जांच शुरू

पीडीएस दुकानदारों का मानदेय के लिए धरना: इस धरनास्थल पर मौजूद कई पीडीएस दुकानदारों की मांग है कि राज्य सरकार हमलोगों को भी 30,000 रुपए प्रति माह की दर से मानदेय दे. दुकानदारों ने बताया कि राशन वितरण में हम तीन लोग लगे हुए रहते हैं. इस काम के लिए सरकार हमलोगों को कमीशन देती है. जिससे हम लोगों का भरण पोषण भी सही तरीके से नहीं हो पाता है. इसलिए हम लोग अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


सरकार दे मानदेय नहीं तो राशन वितरण कार्य बंद: एक अन्य रोहतास के करहगर से आए किसान डीलर राकेश कुमार का कहना है कि बिहार सरकार राशन वितरण करने वाले डीलर के साथ अन्याय कर रही है. जबकि तमिलनाडु सहित राजस्थान की सरकार राशन वितरण करने वाले दुकानदारों को मानदेय देती है. जबकि बिहार में प्रति क्विंटल हम लोगों को 50 पैसे ही वितरण के लिए दिया जाता है. जो सरासर अन्याय है. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों का भी एक मानदेय राज्य सरकार तय करे. हालांकि हमलोगों के संघ ने निर्णय लिया है कि 30 हजार रुपए प्रति डीलर को मानदेय दिया जाए. बताया कि इस मांग के लिए आज बिहार के 55 हजार डीलर आज प्रदर्शन कर रहे है. सरकार जबतक हमारी मांग नहीं मानती है तब तक हमलोग प्रदर्शन करेंगे और राशन वितरण के कार्य को बंद रखेंगे.

"बिहार सरकार राशन वितरण करने वाले डीलर के साथ अन्याय कर रही है. जबकि तमिलनाडु सहित राजस्थान की सरकार राशन वितरण करने वाले दुकानदारों को मानदेय देती है. जबकि बिहार में प्रति क्विंटल हम लोगों को 50 पैसे ही वितरण के लिए दिया जाता है. जो सरासर अन्याय है"-. राकेश कुमार, राशन डीलर

पढ़ें-सुपौल में राशन वितरण में अनियमितता, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.