ETV Bharat / state

लग्जरी इनोवा से 3 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:22 PM IST

पटना के बिहटा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई (Action of Prohibition Department in Bihta) हुई है. जिसमें लग्जरी इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई. इसी के साथ मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई
बिहटा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई

पटना: बिहार में जब से जहरीली शराब से कई लोगों की मौत (People Died Due to liquor in Bihar) हुई है तब से मद्य निषेध विभाग एक्शन में दिख रही है. जिसका नतीजा यह है कि प्रतिदिन मद्य निषेध विभाग की टीम बिहार के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही और शराब की खेप को बरामद कर रही है. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे बिहटा में मद्य निषेध विभाग की टीम (Prohibition Department in Bihta) की फिर से कार्रवाई हुई है जहां गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा चौक से एक इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार


गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिला से होते हुए पटना में अंग्रेजी शराब की खेप आने वाली है. जिसके बाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने पटना और भोजपुर जिला के सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां एक सफेद रंग की इनोवा कार भागने लगी जिसके बाद टीम ने उसका पीछा कर बिहटा चौक के पास स्थानीय पुलिस के सहयोग से चारों तरफ से घेर लिया. साथ ही पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कार की तलाशी लेने के बाद मद्य निषेध विभाग टीम के होश उड़ गए. कार के पीछे वाले हिस्से में तैयखाना बनाकर कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब की बोतलें और टेट्रा पैक में छुपाया गया था. बरामद शराब यूपी की बनी हुई है. फिलहाल मद्य निषेध विभाग की टीम शराब की गिनती करने में जुटी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद किए गए अग्रेंजी शराब की कीमत बाजार में तीन से चार लाख रुपये है.



मद्य निषेध विभाग और पुलिस की सूझबूझ का कमाल: वही इस संबंध में बिहटा थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद बिहटा चौक पर बिहटा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां मद्य निषेध विभाग की टीम के सहयोग से एक सफेद कलर की इनोवा कार से कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. आखिरकार शराब की खेप पटना में कहा डिलीवर होने वाला था यह पूछा जा रहा है. बरामद शराब की कीमत बाजार में तीन से चार लाख रुपये आंकी जा रही है.

"मद्य निषेध विभाग के द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद बिहटा चौक पर बिहटा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां मद्य निषेध विभाग की टीम के सहयोग से एक व्हाइट कलर की इनोवा कार से कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है." - सनोवर खान, थानाअध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.