ETV Bharat / state

Bihar Foundation Day 2023: 'युवा शक्ति, बिहार की प्रगति' थीम पर आयोजित है बिहार दिवस

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:53 AM IST

बिहार दिवस के आयोजन पर तीन दिनों के लिए कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा. वहीं इसके लिए पटना गांधी मैदान में तैयारी की जा रही है. बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च से लगातार तीन दिन तक सभी सरकारी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार दिवस 2023 पर कार्यकर्म की तैयारी
बिहार दिवस 2023 पर कार्यकर्म की तैयारी

पटना: आगामी 22 मार्च को बिहार प्रदेश 111 वर्ष का हो जाएगा. बिहार दिवस (Bihar Foundation Day 2023) को लेकर के हर साल की तरह इस बार भी 3 दिनों का कार्यक्रम होने वाला है. इस अवसर पर युवा शक्ति, बिहार की प्रगति थीम रखकर काम किया जा रहा है. यह आयोजन 22 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है. बिहार दिवस पर गांधी मैदान में विशेष तैयारी चल रही है. 22 मार्च के दिन सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली जाएगी. बिहार गौरव गान के साथ-साथ बिहार प्रार्थना गीत की प्रस्तुति होगी.

ये भी पढे़ं- Bihar Diwas 2023: गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल का आयुक्त ने किया निरीक्षण, बताया क्या है तैयारी

बिहार दिवस पर कार्यक्रम: इस कार्यक्रम को लेकर अगर राजधानी पटना की बात करें तब वहां हर साल की तरह इस बार भी गांधी मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही साथ गांधी मैदान के अलावे पटना शहर के विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन 20 लाख वर्ग फीट के दायरे में किया जा रहा है.कार्यक्रम के लिए एंट्री गेट तैयार किया जा रहा है. उसमें सशक्त महिलाओं को पक्षियों की तरह आसमान में उड़ते दिखाया जा रहा है. वहीं 22 मार्च को गांधी मैदान में ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार के इतिहास को ड्रोन के माध्यम से दिखाया जाएगा.

किस दिन क्या क्या होगा : पटना गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2 मंचों की तैयारी की गई है. इसके अलावे विभिन्न विभागों के पैवेलियन भी बनाए गए हैं. गांधी मैदान के मुख्य मंच पर 22 मार्च को बॉलीवुड के गायक जावेद अली का प्रोग्राम होगा. 23 मार्च को लोक गायिका मैथिली ठाकुर और इंडियन आसियान बैंड का प्रोग्राम होगा. जबकि अंतिम दिन 24 मार्च को दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और बॉलीवुड गायक सलमान अली का प्रोग्राम होगा. वहीं अगर साइड मंच की बात करें तो 22 मार्च को सत्येंद्र कुमार संगीत, 23 मार्च को पटना वीमेंस कॉलेज और 24 मार्च को रिदम ऑफ बिहार की प्रस्तुति होगी.


कई जगह होंगे कार्यक्रम: गांधी मैदान के अलावे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल और रविंद्र भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पटना के रविंद्र भवन में 22 मार्च को शंभू शिखर और उनकी टीम के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. 23 मार्च को कासिम खुर्शीद और उनकी टीम के द्वारा मुशायरा कार्यक्रम होगा. जबकि 24 मार्च को लुगाई के अंचला कुमारी, डॉ अंजना झा और चंदन तिवारी की प्रस्तुति होगी.

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन: राजधानी पटना में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की बात करें तो 22 मार्च को लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन, आईपीएस आलोक राज, अशोक कुमार प्रसाद और प्राची पल्लवी साहू अपने गीतों और गजलों की प्रस्तुति देंगे. वहीं 23 मार्च को तलत अजीज द्वारा गजल और नियाजी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति होगी. जबकि 24 मार्च को शास्त्रीय गायिका कुमुद दीवान, नलिनी जोशी और निनाद की प्रस्तुति होगी.

मोना सिनेमा हॉल में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन: तीन दिवसीय बिहार दिवस के आयोजन के दौरान 22 मार्च से 24 मार्च तक कला संस्कृति विभाग की ओर से मोना सिनेमा हॉल में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन आम लोगों के लिए मुफ्त में होगा. पहले आओ पहले हॉल में प्रवेश पाओ के आधार पर हॉल के अंदर प्रवेश होगा. वहीं 22 मार्च को दोपहर 12:00 से 3:00बजे के बीच लोट्स ब्लूम, 23 मार्च को दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच समानांतर वहीं 24 मार्च को 12:00 से 3:00 के बीच लिपस्टिक बॉय दिखाया जाएगा.

महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी: बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश के म्यूजियम में स्कूली बच्चों की निशुल्क एंट्री रहेगी. प्रत्येक प्रमंडल के एक जिले में बच्चों द्वारा हेरीटेज वॉक भी किया जाएगा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा ललित कला अकादमी में पेंटिंग, निफ्ट पटना में टेक्सटाइल प्रदर्शनी, पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्क्रिप्ट राइटिंग की कार्यशाला का आयोजन होगा.

विभागों के पवेलियन में भी कई प्रदर्शनियां: वहीं अगर बात करें तो विभिन्न विभागों के पवेलियन में भी कई प्रदर्शनियां प्रदर्शित की जाएंगी. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा. वहीं संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में भी निशुल्क प्रवेश रहेगा.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्कूली बच्चों का परिभ्रमण कराएगा. स्वास्थ्य विभाग गांधी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन कराने के साथ-साथ कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी. गृह विभाग की ओर से विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी की जाएगी. इसके साथ ही साथ पुलिस बैस और डॉग शो जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन गांधी मैदान में होगा.

विभागों द्वारा लगेगी प्रदर्शनी: श्रम संसाधन विभाग द्वारा सभी जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को एक्स्पोज़र विजिट कराया जाएगा. इसक साथ ही गांधी मैदान में आम लोगों और युवाओं के लिए स्किल का लाइव डेमोंसट्रेशन किया जाएगा. जिसमें रोबोट और 3D प्रिंटिंग इत्यादि का प्रदर्शन शामिल रहेगा. पर्यटन विभाग द्वारा मंगल तलाब पटना सिटी, गोलघर, राजगीर, बोधगया और वैशाली में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल राजगीर, नालंदा और बोधगया के निकट विद्यालयों के बच्चों का इन पर्यटन स्थलों पर निशुल्क भ्रमण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.