ETV Bharat / state

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से निपटने को IGIMS तैयार, सभी तरह के वायरस का इलाज का संभव : मनीष मंडल

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:41 AM IST

कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health department alert for Omicron) ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के इलाज की पूरा व्यवस्था तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने को IGIMS तैयार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने को IGIMS तैयार

पटना: ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक के साथ ( Omicron Variant Of Coronavirus ) सूबे में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के इलाज को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने कहा कि यहां पर जिनोम लैब्स बनकर तैयार है. कोरोना के किसी भी वैरियंट का इलाज यहां पर किया जा सकता है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने को IGIMS तैयार

ये भी पढ़ें : विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

'IGIMS में ओमीक्रोन वैरिएंट की इलाज व्यवस्था है. कोरोना के सभी वैरियंट का एक ही इलाज है. इलाज की भी पूरी तैयारी इंदिरा गांधी विज्ञान संस्थान में कर ली गई है. लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है. जिस तरह से कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजेशन जरूरी था निश्चित तौर पर नए वैरियंट को लेकर आनेवाले समय में भी इसी तरह की सतर्कता लोगों को बरतनी चाहिए. सावधानी और सतर्कता से कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित होने से लोग बच सकते हैं.' :- मनीष मंडल, आईजीआईएमएस अधीक्षक

आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना का जिस तरह से इलाज करते थे उसी तरह नए वैरियंट का भी इलाज होगा. ट्रैकिंग ट्रीटमेंट की ही पद्धति अगर अपनाते हैं तो कहीं ना कहीं उनका इलाज सफल होगा. उन्होंने दावा किया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सारी तैयारियां कर ली गई है. 100 से ज्यादा बेड पूरी तरह से तैयार है. जहां पर ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है. इस बार ऑक्सीजन की कोई भी कमी नहीं होगी क्योंकि संस्थान में 20 केएल के 2 बड़े संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. जब वे देश लौट रहे हैं तो संबंधित प्रदेश सरकार को सूची सौंपी जा रही है ताकि ऐसे लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. बीते 1 सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.