ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय में 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, 51 बूथ किए गए तैयार

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 1:48 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (Patna University Student Union Election) को लेकर तैयारियां की जा रही है. मतदान के लिए 14 कंस्टीट्यूएंसी में 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कैंपस में चुनाव को लेकर गतिविधियां और तैयारी (Preparation for student union elections in Patna University) तेज हो गई है. ऐसे में चुनाव को लेकर के विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से क्या तैयारियां की गई हैं, यह जानना जरूरी है. सेंट्रल पैनल के पांच पदों पर छात्र संघ चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार हैं. इसमें अध्यक्ष के पद पर 7 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के पद पर 8, महासचिव के पद पर 9, संयुक्त सचिव के पद पर 6 और कोषाध्यक्ष के पद पर 6 उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावः स्टूडेंट बोले- 'खरा उतरने वाले को ही मिलेगा वोट, शिक्षा सर्वोपरि'

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी

मतदान के लिए बनाए गए हैं 51 बूथः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के इलेक्शन ऑफिसर डॉ. खगेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी है और कुल मतदाताओं की संख्या 24523 है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुल 51 बूथ बनाए गए हैं और चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स लगाए जाएंगे. जैसे-जैसे बैलट बॉक्स उनके पास पहुंच रहे हैं. निर्धारित बूथ तक उन्हें पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन से बैलेट पेपर की भी मांग की गई है. मतदान की प्रक्रिया 19 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी और फिर बैलट बॉक्स को सील बंद करके सुरक्षित कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राॅफ्ट में लाया जाएगा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राॅफ्ट में मतगणना केंद्र बनाया गया है और शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देर रात तक रिजल्ट भी जारी हो जाएगा.

छात्रसंघ चुनाव के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजामः डॉ. खगेंद्र कुमार ने बताया कि हर एक कांस्टीट्यूएंसी में इलेक्शन ऑफिसर तैनात किए गए हैं. उस कांस्टीट्यूएंसी के काउंसलर पद के लिए जो मतदान होगा. उसकी मतगणना कॉलेज में ही हो जाएगी. विभिन्न कांस्टीट्यूएंसी में एक से लेकर 8 की संख्या में बूथ तैयार किए गए हैं. मतदाताओं की संख्या को देखते हुए बूथ तैयार किए गए हैं, ताकि सुबह 8:00 से 2:00 के बीच सभी मतदाता अपना मतदान कर सकें. सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है. हर एक बूथ पर एक मजिस्ट्रेट और चार पुलिस बल की मांग की गई है. इसके अलावा हरेक कांस्टीट्यूएंसी के बाहर भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की डिमांड की गई है. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र के पास डेढ़ सौ से 200 की संख्या में पुलिस बल और एसडीएम रैंक के अधिकारी की मौजूदगी की मांग की गई है.

कांस्टीट्यूएंसी - छात्र-छात्राओं की संख्या बूथ की संख्या
1-पटना विमेंस कॉलेज 5355 7
2-मगध महिला कॉलेज 3488 8
3-बीएन कॉलेज - 3337 7
4-कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट 221 1
5-विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - 199 1
6-पटना ट्रेनिंग कॉलेज - 192 1
7-पटना कॉलेज - 2452 5
8-वाणिज्य महाविद्यालय - 2008 4
9-पटना साइंस कॉलेज - 1863 4
10-पटना लॉ कॉलेज 387 1
11-फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ 561 2
12-फैकल्टी ऑफ साइंस - 1288 3
13-फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज - 989 2
14- फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज - 2243 5

"चुनाव के नोटिफिकेशन के समय से ही हमलोग लगे हुए हैं. हमारे यहा 14 कंस्टीट्यूएंसी हैं. सब जगह क्षमता के आधार पर बूथ बनाए गए हैं. कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. सरकार से बैलेट बाॅक्स मांगा गया है. हर बूथ पर करीब 400 विद्यार्थी हो, ताकि आसानी से मतदान हो. मतगणना केंद्र आर्ट एंड क्राॅफ्ट काॅलेज में बनाया गया है. चुनाव को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी" - डॉ. खगेंद्र कुमार, छात्र संघ निर्वाचन पदाधिकारी

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.