ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: पहले चरण की शिक्षक भर्ती के बाद अब दूसरे फेज की तैयारी, एक्सपर्ट से जाने कैसे करें प्रिपरेशन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 2:14 PM IST

Second Phase Of Bihar Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. वहीं अब दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में जानें कैसे करें तैयारी.

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी
शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी

पटना: बिहार में पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जल्द से जल्द दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. आयोग ने यह माना है कि पहले चरण में प्रश्न कठिन पूछे गए थे, ऐसे में अब परीक्षा में प्रश्न अभ्यर्थियों के लिए फ्रेंडली पूछे जाएंगे. आयोग की तैयारी है कि दिसंबर में परीक्षा आयोजित कराकर दूसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया भी 31 दिसंबर से पहले पूरी कर ली जाए. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास कम समय बच गया है.

इस बार प्रश्न होंगे थोड़े आसान: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना के जाने-माने शिक्षक कुमार प्रियांक बता रहे हैं कि अब अभ्यर्थी कैसे तैयारी करें. प्रियांक ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा के समय कोई मॉडल नहीं था लेकिन अब दूसरे चरण के परीक्षा में यह तय हो चुका है कि सब्जेक्ट क्या है और प्रश्न कैसे पूछे जाएंगे. हालांकि आयोग ने यह कहा है कि प्रश्न थोड़े आसान पूछे जाएंगे तो कहीं ना कहीं मानना है कि गुणवत्ता से थोड़ा समझौता हो रहा है.

"जहां पहले विद्यालयों में कोई शिक्षक नहीं थे वहां शिक्षक पहुंचेंगे और कुछ ही शिक्षक होंगे जिनमें गुणवत्ता की कमी होगी. प्रदेश में एक तरफ जहां बेरोजगारी काफी अधिक है तो यह शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेहद ही सुनहरा मौका है कि वह प्रदेश में शिक्षक बने. पहले चरण में वैकेंसी के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं मिले थे और दूसरे चरण में भी एक लाख से अधिक सीटें हैं."-कुमार प्रियांक, शिक्षक

कम होगी अभ्यर्थियों की संख्या : शिक्षक कुमार प्रियांक ने कहा कि यह तय है की परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्हता रखने वाली अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है पैसे में अभ्यर्थियों को अधिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें अपनी तैयारी मजबूत करने की जरूरत है. अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे एक सीट पर सैकड़ो उम्मीदवार फाइट करते हैं वैसी स्थिति इस परीक्षा में नहीं होने वाली है यह राहत की बात है.

ऐसे तैयारी करने से मिलेगी सफलता: उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में काफी कम समय बच गया हैं. इसके साथ ही दीपावली और छठ का माहौल शुरू हो गया है. जो अभ्यर्थी वाकई शिक्षक बनना चाहते हैं और इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं उन्हें सब कुछ छोड़कर अपनी तैयारी को धार देने में समय व्यतीत करना चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि 12वीं तक के बेसिक बुक्स पढ़ें. यानी एनसीईआरटी और एससीईआरटी के पुस्तकों को गहनता से पढ़ें. अपने संबंधित विषय पर विशेष कमांड करें. 220 अंक के प्रश्न होंगे जिसमें 100 अंक का भाषा विषय होगा जो सिर्फ क्वालीफाइंग होता है. भाषा विषय की इस प्रकार तैयारी करें कि क्वालीफाई कर जाएं.

तैयारी के समय कर सकते हैं इस किताब का इस्तेमाल: शिक्षक ने बताया कि अधिक फोकस अपने मुख्य विषय और जीके जीएस के लिए करें. 80 अंक का मुख्य विषय से संबंधित प्रश्न होंगे इसके अलावा 40 अंक का जीके जीएस होगा. जिसमें करंट अफेयर्स भी होंगे. जीके जीएस के लिए लुसेंट की किताब को पढ़ सकते हैं. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक मान्य पुस्तक है. इसके अलावा इस साल की प्रतियोगिता दर्पण पढ़ें और बिहार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अपनी जानकारी को दुरुस्त कर ले क्योंकि आपको शिक्षक बिहार में बना है. बिहार के लिए परीक्षा हो रही है तो बिहार से जुड़े हुए प्रश्न अधिक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, गांधी मैदान में लगे पोस्टरों से तेजस्वी गायब

यह भी पढ़ेंः 'CM नीतीश ने अपना वादा पूरा किया', शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर बोले मंत्री संजय झा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.