ETV Bharat / state

Bihar Politics: प्रेमचंद्र मिश्रा बोले- 'BJP को रोकने के लिए महागठबंधन जरूरी, एक मंत्री पद मिलने पर भी हम संतुष्ट'

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:20 PM IST

प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा

बिहार में कैबिनेट का विस्तार होना है. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बयान से नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ गयी है. अखिलेश सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार में दो मंत्री पद की मांग रखी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की थी. ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन में मंत्री पद को लेकर खींचतान चल रहा है. लेकिन, अब कांग्रेस के एमएलसी ने जो बयान दिया उससे महागठबंधन में रार खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा.

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. इस मुद्दे पर सूबे में सियासत तेज है. विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस को एक और मंत्री पद देने की बात हो रही है, मुख्यमंत्री ने कह दिया है तो अच्छी बात है. हम लोग महागठबंधन के जितने भी घटक दल हैं वह आपस में एकता बनाए रखें यही हमारी सोच है.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav : क्या होगा नीतीश मंत्रीमंडल विस्तार का फॉर्मूला? पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बताया

भाजपा को रोकना हैः कांग्रेस एमएलसी से जब पूछा गया कि महागठबंधन कई दलों के नेता हैं जो सरकार को लेकर तरह तरह की बयानबाजी करते हैं, उन्होंने कहा कि सब के विचार अलग-अलग हैं. लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. लेकिन हम महागठबंधन के नेताओं से अपील करेंगे कि वह ऐसा बयान नहीं दें, जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो. प्रेमचंद मिश्रा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साफ-साफ कहा कि कांग्रेस को अगर एक मंत्री और मिलेगा तो वह हम लोगों को मंजूर है. भाजपा को कहीं ना कहीं देश में रोकना है, इसलिए महागठबंधन जरूरी है.

प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा

रैली सफल होगीः पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग इस रैली को लेकर बयान दे रहे हैं कि रैली असफल होगी. इस पर उन्होंने उलटे सवाल पूछा कहा कि क्या भाजपा के लोग ज्योतिषी हैं. इसलिए रैली को पहले से ही विफल बता रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह रैली अच्छी होगी. महागठबंधन के सभी घटक दल इसकी तैयारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

अमित शाह को सलाहः कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं, अच्छी बात है. लेकिन जो जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने उन्हें दी है देश की सुरक्षा की उस पर ध्यान देना चाहिए. जिस तरह से आम लोगों का पैसा एसबीआई और एलआईसी में डूबने को लेकर आशंका जतायी जा रही है उसपर भी ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.