ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Expansion: खरमास के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार! कांग्रेस ने बढ़ाई टेंशन

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 4:08 PM IST

कांग्रेस को चाहिए मंत्रिमंडल में दो और पद
कांग्रेस को चाहिए मंत्रिमंडल में दो और पद

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Congress President Akhilesh Singh ) ने साफ कर दिया कि उन्हें भी मंत्रिमंडल विस्तार में दो मंत्री के पद चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि कांग्रेस को दो और मंत्री होने चाहिए. इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की थी. उन्होंने कहा भी है कि यात्रा खत्म होने के बात मंत्रिमंडल विस्तार होगा और इस मुद्दे पर बात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की दो और मंत्री पद की मांग

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. अब कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद की मांग (Congress Demanded two ministers) कर दी है. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की जो संख्या है तो और मंत्री बनना चाहिए. इस बारे में मैंने सीएम नीतीश कुमार से बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि यात्रा खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो बात की जाएगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरी अपेक्षा तो है कि कांग्रेस से दो और मंत्री बने. इस बारे में बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'देश में फैली नफरत के खिलाफ निकाली गयी भारत जोड़ो यात्रा': अखिलेश सिंह

कांग्रेस को चाहिए मंत्रिमंडल में दो और पद
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह

आम जनता का यात्रा को मिल रहा समर्थनः बिहार में चल रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. हमलोगों ने अभी तक 110 किलोमीटर यात्रा की है और लगातार आम जनता का इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है. अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा है, वह फिर से 16 जनवरी से शुरू होगी. जब यात्रा फरवरी में पटना पहुंचेगी, तो यहां पर एक रैली होगी. इसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा अभी उनका समय सेट नहीं किया गया है. उनकी अपनी यात्रा जब खत्म होगी और हम लोगों की यात्रा तब तक चलती रही, तो हमलोगों को लग रहा है कि गया में राहुल गांधी हमारे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. उसकी तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.


भारत जोड़ो यात्रा से जल रही है बीजेपी: आगे अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस यात्रा को लेकर जलन इसीलिए हो रही है, क्योंकि आम जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में भाग ले रही है. कहीं न कहीं भाजपा का जनाधार खिसक रहा है. यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा हो रहा है, उसको लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग कुछ भी कहे, केंद्र की नीति से लोग परेशान हैं. खासकर महंगाई जिस तरह बढ़ी है. उससे आम जन परेशान हैं और कांग्रेस के तरफ आस लगाए देख रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह जनता के साथ है.

बहुत जल्द राजद सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करेगीः जब अखिलेश सिहं से पूछा गया कि आप लोग बिहार में महागठबंधन में है. बाहर गठबंधन में राजद के विधायक ही नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी करते हैं, तो उन्होंने कहा कि देखिए इस पर निर्णय बहुत जल्द हो गया रहता. लेकिन लालू यादव जी बीमार हैं और इसीलिए इस मामले पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन जिस तरह का बयान सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. हमारी पार्टी के लोग हो चाहे राजद के लोग हो, सभी लोग इसको गलत मानते हैं. महागठबंधन के सभी घटक दल इस बयान को लेकर चिंतित हैं. हमें लगता है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से उन पर कार्रवाई होगी.

Last Updated :Jan 11, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.