ETV Bharat / state

'बलमुआ रोज दबावे मोर.. ', प्रीति राय और भाग्यश्री का न्यू सॉन्ग रिलीज

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 3:00 PM IST

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (worldwide records Official Youtube Channel) ने 'बलमुआ रोज दबावे मोर गोड़' धमाकेदार सॉन्ग रिलीज किया है. सॉन्ग ने रिलिज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ये गाना खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रीति राय और भाग्यश्री का न्यू सॉन्ग
बलमुआ रोज दबावे मोर गोड़

पटना: भोजपुरी जगत में आए दिन कोई ना कोई सॉन्ग धमाल मचाता नजर आ रहा है. एक ऐसा ही भोजपुरी सॉन्ग है जो आज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Record Bhojpuri) ने रिलीज किया है. ये सॉन्ग भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर प्रीति राय का है, जिसे उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में गाया है. इस सॉन्ग का नाम 'बलमुआ रोज दबावे मोर गोड़'(Balamuaa Roj Dabave Mor God ) है. इस गाने में प्रीति राय की आवाज पर नवोदित अभिनेत्री भाग्यश्री यादव ने परफॉर्म किया है, जिन्हें प्यार से उनके चाहने वाले तान्या के नाम से पुकारते हैं. भाग्यश्री यादव के इस गाने में प्रीति राय ने सुरों का जादू चलाया है और इसका वीडियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें-माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी का नया धमाका... 'खाना कई दिहनी माना' हुआ रिलीज





सॉन्ग में भाग्यश्री की शूबसूरती ने लगाया चार चांद: गाने में भाग्यश्री अपनी सासु मां और अपनी मां के बारे में कहती है कि मेरी सास मुझे बहुत मानती है जैसे मेरी मां मानती है. ए सहेली दोनों को मुझमें नहीं दिखती है कोई कमी, देवर भी मुझे खूब मानता है और पति मेरा दबाता है पैर. कुछ ऐसा ही है गाने का भाव, जिसमें भाग्यश्री अपने ससुराल की बड़ाई करते हुए नहीं थक रही. वीडियो में भाग्यश्री यादव अपनी पतली कमर का जादू चलाते हुए दर्शकों को अपने गाने पर कमर थिरकाने पर मजबूर कर रही हैं. भाग्यश्री यादव इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनके ग्लैमर को देख फैंस दीवाने हो गए हैं.






प्रीति राय की आवाज डाया कहर: गाने में प्रीति राय की आवाज ने भी अपना कहर बरपाया है. उनकी आवाज की आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में खासी डिमांड बढ़ गई है. जिसके फलस्वरूप सभी बड़ी म्यूजिक कंपनी उनसे गाना गवाना चाहती है. प्रीति राय की आवाज भोजपुरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, इसी वजह से उनके गाने मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं. प्रीति राय के इस गाने को लिरिक्स विकाश शर्मा ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी ने की है.

पढ़ें- न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'लिट्टी चोखा हमार' हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के लुक्स ने जीता फैंस का दिल

Last Updated : Dec 11, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.