पटना: आज जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. खास बात यह है कि इस बैठक में प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे. बैठक मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होगी, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सौ से अधिक कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे.
जदयू ने शनिवार से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, जो 5 जुलाई तक चलेगा और आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद होने जा रही इस बैठक में पार्टी के विस्तार से लेकर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
प्रशांत किशोर पर सबकी नजर
इस बैठक में सबकी नजर प्रशांत किशोर पर होगी. क्योंकि प्रशांत किशोर ने बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम नहीं किया, बल्कि उसी समय आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी के लिए रणनीति बनाते रहे.
पीके ने दिलाई जगन मोहन रेड्डी को शानदार जीत
प्रशांत किशोर की रणनीति के कारण जगन रेड्डी को शानदार सफलता मिली है. उसके बाद प्रशांत किशोर ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में उनकी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी के साथ काम करने की चर्चा है.
प्रशांत किशोर दे सकते हैं सफाई
प्रशांत किशोर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. ऐसे में इस बैठक में उन पर इसलिए नजर रहेगी कि पार्टी क्या कुछ फैसला लेती है. वैसे नीतीश कुमार ने शनिवार को ही मीडिया से बातचीत में कहा है कि प्रशांत किशोर को ही अपनी बात रखनी चाहिए, संभवत प्रशांत किशोर भी अपनी सफाई दे सकते हैं.
कई राज्यों के अध्यक्ष होंगे बैठक में शामिल
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई राज्यों के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी. पार्टी झारखंड सहित कई राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है. इन सभी मुद्दों पर भी चर्चा होगी. साथ ही अभी हाल ही में जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है. तो नीतीश कुमार की ओर से इसको लेकर जो भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है उसे भी दूर करेंगे.