ETV Bharat / state

'दम है तो मेरी बातों का खंडन करें', बोले PK- शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जारी करूंगा आंकड़ा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 5:52 PM IST

बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है. सिर्फ 20 से 25 हजार युवाओं को ही जॉब दिया जा रहा है. साथ ही पीके ने नीतीश सरकार को चैलेंज किया है कि अगर दम है तो उनकी बातों का खंडन करके दिखाएं.

जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर
जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

पटना: कल 2 नवंबर को नीतीश कुमार 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस पर प्रशांत किशोर ने खुलासा करते हुए कहा की बिहार के 20 से 25 हजार युवाओं को मुश्किल से नौकरी मिली है. साथ ही पीके ने कहा कि सरकार को नियुक्ति पत्र देने दीजिए, कितने नए लोगों को नौकरी मिली है इसकी संख्या मैं दो से चार दिनों में जारी करूंगा.

शिक्षक नियुक्ति पर प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम पर बिहार सरकार 3 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च कर रही है. पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने पर काम हो रहा है. सरकार से ये सवाल पूछा जाना चाहिए कि बिहार में 1 लाख 25 हजार लोगों में से बिहार के कितने नए लोगों को नौकरी दी गई? उन नए लोगों में बिहार के कितने लोग हैं? पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए कुछ लोगों को अपग्रेड किया जा रहा है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"1 लाख 25 हजार लोगों में बिहार के कितने नए अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जा रहा है, ये सूची सरकार को जारी करनी चाहिए. सरकार ज्यादातर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी के तौर पर शिक्षक बना रही है. कुछ नए लोग जो इसमें आ रहे हैं उसमें ज्यादा बिहार के बाहर के हैं. इसको बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करके नीतीश कुमार अपना पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं."- प्रशांत किशोर, जन सुराज संयोजक

'राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है': पीके ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाह रहे हैं अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कुछ ऐसा करके क्रेडिट बनाया जाए जिसको लोग हमेशा चर्चा करते रहे. लेकिन नीतीश कुमार को शायद यह पता नहीं है कि बिहार की जनता सब समझ रही है. बिहार के नए युवाओं में मुश्किल से 20-25 हजार नए युवाओं को ही नौकरी मिली है. यह नया नहीं बल्कि पुराने को सजा कर पेश किया जा रहा है.

'ज्यादातर बाहरी को नौकरी': प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सरकार ये साफ करे कि इनमें बिहार के कितने नए लोगों को नौकरी मिली और कितने बिहार से बाहर के हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि 1 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने दीजिए, उन्हें ज्वाइन करने दीजिए,उसके बाद बड़ा खुलासा होगा. उसमें बिहार के कितने लोगों को नौकरी मिली है और बिहार के बाहर के कितने लोग हैं, ये बात सरकार को पत्रकारों को बतानी चाहिए. बिहार के जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया है, उनमें ज्यादातर लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी, ज्यादातर बाहरी को नौकरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: बिहार की 15 सीटों पर प्रशांत किशोर की नजर.. लालू-नीतीश और बीजेपी की बढ़ाएंगे टेंशन

Last Updated : Nov 2, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.