ETV Bharat / state

8 साल बाद जल संसाधन विभाग के 305 नवनियुक्त सहायक अभियंता को मिली पोस्टिंग

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:31 PM IST

305 नवनियुक्त सहायक अभियंता को पोस्टिंग
305 नवनियुक्त सहायक अभियंता को पोस्टिंग

जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कंप्यूटर का बटन दबा कर रेंडमाइजेशन आधार पर 305 नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को पोस्टिंग दी है. विभाग में 8 साल बाद सहायक अभियंता को नियुक्त किया गया है. इनमें से 77 अभियंता एमटेक डिग्री धारक हैं. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि रिक्त पदों के भरने से विभागीय परियोजनाओं को गति मिलेगी.

पटना: बिहार में जल संसाधन विभाग के 305 नवनियुक्त सहायक अभियंता को पोस्टिंग (Posting of 305 newly appointed Assistant Engineers) मिल गई है. जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने सचिव संजय कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में सहायक अभियंता के पद पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों का पदस्‍थापन कंप्यूटर का बटन (रेंडोमाइजेशन विधि) दबाकर किया. इसे रिवॉल्विंग रॉलेट शैली भी कहते हैं, जिसमें मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर रहता है और पदस्थापन की पूर्ण प्रक्रिया कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा होती है. नवनियुक्‍त सहायक अभियंता (असैनिक) की नियुक्ति सह पदस्‍थापन की अधिसूचना निर्गत कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हाईटेक हुआ जल संसाधन विभाग, मंत्री संजय झा ने किया ई-ऑफिस प्रणाली का उदघाटन

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए सहायक अभियंता (असैनिक) की नियुक्ति के लिए 1241 अभियार्थियों की अनुशंसा की गई थी. इनमें से 320 अभियार्थी जल संसाधन विभाग को आवंटित किए गए थे. इस वर्ष 9, 10, 11 और 22 फरवरी को विभाग द्वारा इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान मूल प्रपत्रों से किया गया. इसमें 305 अभियार्थी उपस्थित हुए थे. शनिवार को इन अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि विभाग में 305 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति महत्वपूर्ण रिक्त स्थानों पर इनकी पोस्टिंग की जा रही है. कंप्यूटर की मदद से पोस्टिंग करने से अनियमितताओं की संभावना नहीं रहती है. जल्द ही ये अभियंता विभाग की योजनाओं को पूरा करने में अपना योगदान देंगे. इन सहायक अभियंताओं में से 77 अभियंता एमटेक डिग्री धारक हैं। विभाग के FMISC, MMC, गुण नियंत्रण, रूपांकन जैसी इकाइयों के लिए IIT से MTech उत्तीर्ण अभियंताओं को चिह्नित किया गया.

गौरतलब है कि विभाग द्वारा 2014 के बाद 8 साल के अंतराल पर सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की गई है. 2016-17 में जल संसाधन विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग से अभियंताओं की नियुक्ति की मांग की थी, जिसके विरुद्ध बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इन 320 अभियंताओं की अनुशंसा नियुक्ति के लिए दी गई. आज के कंप्यूटरीकृत पदस्थापन प्रक्रिया के दौरान सचिव समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मंत्री ने की घोषणा- दरभंगा में 77 एकड़ जमीन पर DMCH और 150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.