ETV Bharat / state

BPSC Teacher Result: 'धांधली का सबूत दिखाइये.. वर्ना सफल अभ्यर्थियों के ईमान पर सवाल उठाना बंद करें', JDU प्रवक्ता का पलटवार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 5:35 PM IST

बिहार शिक्षक भर्ती पर सियासत
बिहार शिक्षक भर्ती पर सियासत

इन दिनों बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम (Bihar Teacher Recruitment Exam Result) को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है. विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तो इसे बहाली घोटाला तक बता दिया. हालांकि महागठबंधन के नेता किसी भी तरह की धांधली से इनकार करते हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि किसी के पास सबूत है तो सामने रखें, अन्यथा झूठा आरोप लगाना बंद करें.

बिहार शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप

पटना: बिहार में 1 लाख 22 हजार 324 शिक्षकों की बहाली का जब से रिजल्ट जारी हुआ है, तब से उस पर सवाल उठ रहे हैं. हम संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार शिक्षक बहाली में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वहीं, बीजेपी भी शिक्षक बहाली की जांच की मांग कर रही है. दूसरी तरफ जेडीयू और आरजेडी के नेता सरकार के बचाव में उतरे हैं. उधर अभ्यर्थियों की तरफ से भी धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment की हो उच्चस्तरीय जांच, लैंड फॉर जॉब के तर्ज पर हुआ घोटाला : मांझी

नीरज कुमार का मांझी पर पलटवार: जीतनराम मांझी के आरोप पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि एक अदद राजनीतिक सीट के लिए भी जिनको बीजेपी ने सार्वजनिक रूप से बोलने का अधिकार नहीं दिया है, वह बिहार के सफल अभ्यर्थियों की योग्यता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नीरज ने पूर्व सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही किसी ऐसे उम्मीदवार का जिसका चयन सही ढंग से नहीं हुआ है, सबूत के साथ उपलब्ध कराइये नहीं तो वैसे दलित सफल अभ्यर्थी के ईमान पर सवाल खड़ा करना आपकी राजनीतिक बेईमानी मानी जाएगी.

"हमारा आपसे अनुरोध है कि आप एक भी सफल अभ्यर्थी का नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराइये, जिनका चयन पैसे के बुनियाद पर हुआ है. नहीं तो उन दलित समुदाय के बच्चे, जो सफलतम हो गए हैं उनके इमान पर सवाल खड़ा करना आपके लिए राजनीतिक बेइमानी मानी जाएगी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

आरजेडी का विपक्ष पर हमला: वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता भ्रम फैलाने की जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सफल नहीं होंगे, क्योंकि अभ्यर्थियों को पता है कि सरकार ने बेहतर परीक्षा के साथ बेहतर ढंग से परिणाम दिया है. यह सरकार युवाओं के हित में लगातार भर्ती निकाल रही है.

"यह नौजवानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है. कोई कितना भी भ्रम फैलाने का प्रयास कर ले लेकिन वह सफल नहीं होंगे, क्योंकि अभ्यर्थियों को पता है कि सरकार ने बेहतर परीक्षा के साथ बेहतर ढंग से परिणाम दिया है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

'चारा घोटाला न बन जाए बहाली घोटाला': उधर, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार से बीपीएससी शिक्षक बहाली की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली भी कहीं चारा घोटाला की तरह ना हो जाए, क्योंकि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पार्टी के पास ही शिक्षा विभाग है, इसलिए मेरा सवाल है कि मुख्यमंत्री अभ्यर्थियों के साथ कब न्याय करेंगे?

"बिहार का शिक्षक बहाली घोटाला जो हुआ है, उसका जवाब कब देगी सरकार. कहीं इसे चारा घोटाला तो नहीं किया जा रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह है कि बिहार के नौजवानों के साथ इंसाफ करिये"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result: धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर हल्का लाठीचार्ज, पुलिस ने खदेड़कर भगाया

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment : शिक्षक बहाली में कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी

ये भी पढ़ें: BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.