ETV Bharat / state

CM नीतीश को पीएम मैटेरियल बताने पर सियासत, भाजपा ने कहा-PM- CM पद के लिए नहीं है वैकेंसी

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:51 PM IST

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया था. जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: प्रधानमंत्री (Prime Minister) और मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद को लेकर बिहार (Bihar) में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. जेडीयू नेता की ओर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बताए जाने के बाद से बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है. वहीं पीएम मैटेरियल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बायान के बाद भाजपा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.

ये भी पढ़ें:PM मैटेरियल... PM मैटेरियल... की हो रही थी बात, जगदानंद ने नीतीश को बता दिया 'बेकार मैटेरियल'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद को लेकर स्टैंड क्लियर कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. जनता ने उन पर भरोसा जताया है.

देखें ये वीडियो

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में जाएं ताकि वह मुख्यमंत्री बन सकें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मंसूबे पर कामयाब होने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में ना तो प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी है और ना ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए वैकेंसी है. तेजस्वी यादव जीवन भर ऐसे ही देखते रहेंगे.

जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं और जेडीयू के लोग नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं तो भाजपा को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार कैसे पीएम बनेंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद से पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर कुछ ऐसा ही कहा था. ललन सिंह ने कहा कि 'नीतीश कुमार में एक प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं.' इससे पहले, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए कहा था कि उनकी असली कुर्सी दिल्ली में है.

हालांकि, इसके बाद जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने साफ कर दिया कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ही एनडीए का उम्मीदवार हैं और होंगे. तो वहीं नीतीश कुमार ने कहा, कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:जगदानंद सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- RJD के शासनकाल में बिहार में थी 'तालिबानी हुकूमत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.