ETV Bharat / state

मधुबनी घटना पर राजनीतिक दलों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:30 PM IST

Political parties react strongly to Madhubani molestation incident
Political parties react strongly to Madhubani molestation incident

मधुबनी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है. सभी राजनीतिक दल जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

पटना: मधुबनी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है. एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए लड़की की दोनों आंखों को फोड़ दिया गया. इस घटना पर राजनीतिक दलों ने भी दुख जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की है.

"जिस तरीके से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है और उसकी आंखें फोड़ दी गई है. ये घटना बेहद दुखद है. इस घटना ने मानवता को कलंकित किया है. पीड़िता आरोपी को पहचानती होगी इसलिए उसकी आंखे फोड़ी गई है. लेकिन जो भी दोषी है, उसके खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग
इस घटना को लेकर जेडीयू और लोजपा नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नेताओं ने जिला प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दलमणि मिश्रा ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जल्द से जल्द न्याय की मांग की है.

नेताओं की प्रतिक्रिया

"मधुबनी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस घटना के बारे में मुझे जानकारी मिली है. इस घटना से पीड़ित नाबालिग की काफी दयनीय स्थिति हो गई है. वहां के डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. हम ऐसे कुकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं ताकि आगे से कोई भी ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचे."- दिलमणि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष, बिहार महिला आयोग

"मधुबनी में हुई इस जघन्य अपराध की मैं घोर निंदा करता हूं. इस कुकृत्य में शामिल अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी."- अरविंद निषाद, जेडीयू प्रवक्ता

नाबालिग है मूक बधिर
बता दें कि मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि वो नाबालिग मूक बधिर है. वो बकरी चराने के लिए गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.