ETV Bharat / state

बिहार में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 202 मिले, पांच की मौत

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 5:09 PM IST

बिहार में अब तक 202 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सिर्फ कटिहार में 83 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था भी चरमरा जाने की आशंका हो रही है. बता दें कि राजधानी पटना के कई थानों में पुलिसकर्मी अभी बीमार हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

रक्षक को चाहिए सुरक्षा
रक्षक को चाहिए सुरक्षा

पटना: कानून व्यवस्था को दुरुस्त करनेवाले खुद कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. पुलिसकर्मी अब कोरोना के जद में आ रहे हैं. पुलिस महकमे के कई आला अधिकारी के साथ थानेदार, थानों में तैनात पुलिसकर्मी और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के दूसरे लहर में अब तक 202 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से पांच की मौत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

कई थानों के पुलिसकर्मी बीमार
राजधानी पटना के कई थानों में पुलिसकर्मी अभी बीमार हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लगातार थानों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से पुलिस बल की कमी के कारण थानों को चलाना मुश्किल हो रहा है. जो कि विधि व्यवस्था के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है.

ईटीवी GFX.
ईटीवी GFX.

बन जाएगी बड़ी चुनौती
पुलिस मुख्यालय आर्थिक अपराध इकाई समेत पटना के गांधी मैदान थाना, कोतवाली थाना, पत्रकार नगर थाना, बुद्धा कॉलोनी, थाना नौबतपुर, थाना फुलवारी शरीफ, गोपालपुर, कंकड़बाग थाना के अलावा कई और थानों में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इधर थानों में एकाएक पुलिसकर्मियों के बीमार पड़ने के कारण पुलिस की कमी महसूस होने लगी है. यही हाल रहा तो आने वाले समय में पुलिस के लिए कम फोर्स की मौजूदगी में अपराध पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती बन जाएगी.

ईटीवी GFX.
ईटीवी GFX.

कटिहार में 83 पुलिसकर्मी संक्रमित
राजधानी पटना समेत गया, कटिहार, भागलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार गया जिले में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मामला कटिहार जिले में है. कटिहार में कई थाना के प्रभारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार कटिहार में 83 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा भागलपुर और आसपास के जिलों में काफी संख्या में पदाधिकारी पॉजिटिव हुए हैं.

ईटीवी GFX.
ईटीवी GFX.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

होगी थर्मल स्कैनिंग
जिन जिलों में थानाध्यक्ष कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहां प्रभारी थाना अध्यक्ष बनाया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले को दिशा निर्देश जारी किया गया है. थाना स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी थानेदारों को थाने के अंदर बाहरी व्यक्तियों की एंट्री के दौरान थर्मल स्कैनिंग करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी GFX.
ईटीवी GFX.

अलग मेस और शौचालय की व्यवस्था
पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार यथा संभव हो तो कार्यालय के बाहरी लोगों के प्रवेश पर नियंत्रण रखने को कहा गया है. उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर पुलिसकर्मियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस केंद्रों में स्थित पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी को कोविड-19 संक्रमित हो तो उनके लिए अलग रहने के लिए अलग मेस और शौचालय की व्यवस्था पुलिस केंद्र के समीप करने का निर्देश दिया गया है.

गांधी मैदान थाना
गांधी मैदान थाना

लगातार हो रही है कार्रवाई
बिहार पुलिस महकमे के द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से लेकर अब तक कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर 28 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

लगाया गया है जुर्माना
बिहार पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से अब तक 1,37,590 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं इन वाहनों से 2,86,40,527 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है. आपको बता दें कि बिहार पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करवाने की कवायद में जुटी हुई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध पुलिस सड़कों पर कार्रवाई कर रही है. अब तक 72,432 लोगों से जुर्माना के तौर पर 36,31,600 रुपए फाइन के रूप में वसूल किए गए हैं.

कोरोना के बारे में लोगों को समझाती पुलिसकर्मी
कोरोना के बारे में लोगों को समझाती पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें- CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली

यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

यह भी पढ़ें- CM के फैसले से 'संजय' नाराज, कहा- ऐसे तो बिहार में हो जाएंगे महाराष्ट्र जैसे हालात

Last Updated :Apr 20, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.