ETV Bharat / state

पटना में विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ लोगों ने दौड़ाया, समय रहते पुलिस ने भीड़ से बचाया

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:08 AM IST

भीड़
भीड़

पटना (Patna) के शात्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने दौड़ा दिया. हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से बचा लिया. पढ़िए पूरी खबर...

पटना: राजधानी के शास्त्रीनगर थाना (Shastrinagar Police Station) क्षेत्र में उस वक्त हंगामा मच गया जब देर रात एक विक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर (Child Thief) समझ कर दौड़ा दिया. लोगों को लगा कि विक्षिप्त महिला बच्चा चुराने आयी है. इसी को लेकर लोगों ने महिला को खदेड़ दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस (Police) को मिली वह मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ कर थाने ले आयी.

ये भी पढ़ें:पटना: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा और बहू फरार

शुरुआती जांच के बाद पता चला कि महिला एक अच्छे घर की है लेकिन थोड़ा मानसिक रूप से बीमार है. रात को बिना बताये ही घर से बाहर निकल गयी. जिसके बाद लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और उसे पीटने के लिए दौड़ा दिया. हालांकि इसे समय रहते भीड़ के हाथों चढ़ने से बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें:Patna Crime News:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह पूरी घटना इलाके में आग की तरह फैल गई. इसके बाद काफी खोजबीन करते हुए महिला के परिजन भी थाने पहुंच गये. जिसके बाद पुलिस ने सत्यापन कर उस महिला को परिजनों के हवाले कर दिया.

Last Updated :Jul 23, 2021, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.