पुलिस लाइन में जमादार की पड़ी रही लाश, अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचे अफसर

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:55 PM IST

इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. नाम न बताने के शर्त पर एक कर्मी ने आशंका जाहिर की है कि सिपाही की मौत डेंगू के कारण हुई है.

पटना: सरकारी सिस्टम का दंश केवल आम जनता ही नहीं बल्कि महकमे के लोगों को भी झेलना पड़ रहा है. इसका सटीक उदाहरण पुलिस लाइन से सामने आया है. जहां सिविल जमादार रामदयाल पासवान की मौत के बाद कई घंटों तक उसका शव पुलिस लाइन पड़ा रहा, लेकिन उसका कोई खोज खबर तक लेने नहीं आया.

अंतिम विदाई के लिए नहीं आया कोई
बताया जा रहा है कि रामदयाल पासवान की मौत देर रात ही हो गई थी. लेकिन घंटों बाद भी कोई उसकी खबर लेने नहीं आया. डेड बॉडी अभी तक पुलिस लाइन में ही पड़ी हुई है. इधर रामदयाल के परिजन परेशान हैं. गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले सिपाही को अभी तक अंतिम विदाई के लिए कोई नहीं आया है.

परिजन ने दी जानकारी

अधिकारी बोलने से कर रहे परहेज
वहीं, इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. नाम न बताने के शर्त पर एक कर्मी ने आशंका जाहिर की है कि इस सिपाही की मौत डेंगू के कारण हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

SSP के ड्राइवर की भी मौत
दूसरी तरफ पटना पुलिस लाइन में रहने वाले एसएसपी के ड्राइवर रजत कुमार दुबे की भी मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के दाऊदपुर गांव के निवासी रजत कुमार की कल अचानक इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के क्रम में मौत हो गई. रजत की मौत किडनी संबंधी बीमारी के कारण हुई.

Intro:सिविल जमादार सासा नियुक्त मंत्री रामदयाल पासवान रात में 9:00 बजे ही इनकी मृत्यु हुई थी और डेड बॉडी अभी तक पुलिस लाइन में पड़ा हुआ है उनके परिजन परेशान हैं अभी तक सलामी नहीं दी गई है....गार्ड ऑफ़ ऑनर देने वाले सिपाही को अब तक कोई अंतिम विदाई नहीं देने आये बड़े अधिकारीBody: गार्ड ऑफ़ ऑनर देने वाले सिपाही को अब तक कोई अंतिम विदाई नहीं देने आये बड़े अधिकारी,, श्रद्धांजलि की आस में पड़ा है शव ,पटना के पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मियों की हुई मौत सिविल जमादार रामदयाल पासवान बीते मंगलवार की रात ही इनकी मृत्यु हुई थी और डेड बॉडी अभी तक पुलिस लाइन में पड़ा हुआ है,,, उनके परिजन परेशान हैं अभी तक सलामी नहीं दी गई है.....Conclusion:वहीं दूसरी ओर पटना पुलिस लाइन रहने वाला एसएसपी का ड्राइवर रजत कुमार दुबे जो दाउदपुर सारन जिला के दाऊद दाऊद पुर गांव का निवासी बताया गया उनकी भी कल अचानक इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के क्रम में मौत हो गई है रजत कुमार की मौत की वजह से हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है रजत के साथी बताते हैं कि वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और संभवत उन्हें डेंगू हुआ था....
Last Updated :Oct 16, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.