ETV Bharat / state

दानापुर डबल मर्डर: पति ने ही की थी पत्नी और सास की गला रेतकर हत्या

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:41 PM IST

अपराधी और आरोपी पति की गिरफ्तारी की जानकारी देती पुलिस

पटना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश किया है. पहला मामला दानापुर के मां-बेटी हत्याकांड का है. वहीं, दूसरा मामला इमामगंज बाजार में गोलीबारी का है.

पटना: राजधानी के दानापुर में 27 जुलाई को हुए डबल मर्डर मामले में पटना पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो मां-बेटी हत्याकांड मामले में पति ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या की थी. खास बात यह है कि आरोपी पति पहले से ही शादीशुदा था. यह बात उसने अपनी दूसरी पत्नी और सास से छुपा रखी थी.

आरोपी पति का नाम मुकुल बताया गया है. दानापुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले पर बोलते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मुकुल पहले से ही शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी दूसरी पत्नी से छुपा रखी थी. मुकुल की पहली पत्नी के बारे में जब दूसरी पत्नी को जानकारी हुई तो घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देतीं एसएसपी गरिमा मलिक

पारिवारिक कलह से तंग आकर कर दी हत्या
एसएसपी ने बताया कि इसी पारिवारिक कलह से तंग आकर मुकुल ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि हत्या कांड के आरोपी पति मुकुल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि दानापुर के गाभतल इलाके के देवी मंदिर गली में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो हत्या का आरोपी महिला का पति मुकुल ही निकला. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी जांच की और पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.

इमामगंज बाजार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार
वहीं फ्री मोड थाना अंतर्गत इमामगंज बाजार में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि विवाद के दौरान गोलीबारी की गई थी. एसएसपी गरिमा मलिक ने इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

नक्सली से भी है अपराधी का संबंध
गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त एक अपराधी देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ बिरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी 2005 और 2007 में हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है. इलाके में वर्चस्व जमाने के लिए इमामगंज बाजार में इन्हीं अपराधियों के द्वारा गोली चला कर दहशत फैलाई गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधी का संबंध नक्सली से भी है.

Intro:27 जुलाई को दानापुर में मां बेटी हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने अहम खुलासा किया है इसकी जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मुकुल नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सास की हत्या की थी दरअसल मुकुल पहले से शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी दूसरी पत्नी से छुपाई थी
वही फ्री मोड थाना अंतर्गत इमामगंज बाजार में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हुए गोलीबारी की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी गरिमा मलिक ने की है


Body:एसएसपी गरिमा मलिक ने फ्री मोड थाना अंतर्गत वर्चस्व को लेकर हुए गोलीबारी मामले में बोलते हुए बताया इस मामले में संलिप्त एक अपराध है एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ बिरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधी 2005 और 2007 हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है इलाके में वर्चस्व जमाने के लिए इमामगंज बाजार में इन्हीं अपराधियों के द्वारा गोली चला कर दहशत फैलाई गई थी एसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी यारी है गिरफ्तार अपराधी का संबंध नक्सली से भी होने की बातें एसएसपी ने बताई ...


Conclusion:वही दानापुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले पर बोलते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया मुकुल पहले से ही शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी दूसरी पत्नी से छुपा रखी थी मुकुल की पहली पत्नी के बारे में जब दूसरी पत्नी को जानकारी हुई तो घर में लगातार परिवारिक कलर शुरू हो गया और इसी परिवारिक कलह से तंग आकर मुकुल ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी हत्या के आरोपी मुकुल ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है...।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.