ETV Bharat / state

मोकामा विधायक अनंत सिंह के मामले में पुलिस ने नहीं लगाई रिमांड की अर्जी

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:29 PM IST

पटना के वरीय अधिकारी यह नहीं चाहते हैं कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े और अनंत सिंह को फायदा मिले. वहीं सभी को यह उम्मीद थी कि सोमवार को पटना पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मोकामा विधायक अनंत सिंह

पटना: अनंत सिंह रिमांड अर्जी को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर रही है. बाढ़ कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड में लेने के लिए पुलिस ने कोई अर्जी दाखिल नहीं की है. लेकिन यह माना जा रहा है कि कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने से पहले पुलिस सारे दस्तावेज को मजबूत कर लेना चाहती है.

फूंक-फूंक कर कदम रख रही पुलिस
पटना के वरीय अधिकारी यह नहीं चाहते हैं कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े और अनंत सिंह को फायदा मिले. वहीं सभी को यह उम्मीद थी कि सोमवार को पटना पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. अनंत सिंह के मामले में पुलिस की रणनीति में कुछ बदलाव आया है.

पुलिस ने नहीं लगाई रिमांड के लिए अर्जी

रिमांड में लेना चाहती थी पुलिस
बता दें कि रविवार सुबह एएसपी लिपि सिंह विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से लेकर पटना पहुंची थी. पटना एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ कोर्ट में उनकी पेशी हुई. अनंत सिंह के वकील रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस माननीय विधायक को रिमांड में लेना चाहती थी. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज कर दी, जबकि विधायक की तरफ से किए गए अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया है.

anant singh latest news
कोर्ट में सुनवाई के लिए जाते अनंत सिंह

क्या है पूरा मामला
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. दरअसल उनको पिछले कई दिनों से बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. आरोप लग रहा था कि उनके घर से बम और एके 47 राइफल मिला है. तभी से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन वह लगातार वीडियो जारी कर रहे थे, जिसमें वह बता रहे थे कि वह बिहार पुलिस को समर्पण नहीं करेंगे. वह न्यायालय को समर्पण करेंगे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

Intro:पटना पुलिस ने आज अनंत सिंह के रिमांड की अर्जी दाखिल नहीं की पटना पुलिस की रणनीति में हुआ है बदलाव


Body:बाढ़ कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रविवार को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड में लेने के लिए पुलिस आज कोई अर्जी दाखिल नहीं की है। अनंत सिंह रिमांड अर्जी को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर रही है। लेकिन यह माना जा रहा है कि कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने से पहले पुलिस सारे दस्तावेज को मजबूत कर लेना चाहती है। पटना के वरीय अधिकारी यह नहीं चाहते हैं कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े और अनंत सिंह को फायदा मिले।

वही सभी को आशा था कि आज पटना पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस अब फूंक-फूंक कदम रख रही है।अनंत सिंह के मामले में पुलिस की रणनीति में कुछ बदलाव आया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.