ETV Bharat / state

लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाला दानापुर से गिरफ्तार.. जालसाजी का तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:45 PM IST

पटना से एक जालसाज गिरफ्तार किया गया है जो लोगों को बेवकूफ बनाकर लग्जरी गाड़ियों को भाड़े पर लेता था. फिर उस गाड़ी के नकली दस्तावेज तैयार कर कम कीमत पर बेच दिया करता था. अब तक पटना के इस नटवरलाल ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Police arrested fraudster in Patna
Police arrested fraudster in Patna

पटना: रूपसपुर पुलिस (Rupaspur Police Patna) ने एक जालसाज को गिरफ्तार (Police arrested fraudster in Patna) किया है. इस जालसाज का नाम राहुल तिवारी है और इसने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. राहुल तिवारी पटना कोर्ट परिसर से फरार हो गया था और पुलिस महीनों से इस फरार जालसाज की तलाश में थी. बताया जा रहा है कि लोगों की मदद से पुलिस ने राहुल तिवारी को दबोचा.

पढ़ें- पटना से धरा गया ₹17 करोड़ की जालसाजी का आरोपी

पटना पुलिस ने जालसाज को पकड़ा: जब पुलिस ने राहुल तिवारी को पकड़ा तो उसने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया. जालसाज राहुल तिवारी ने कहा कि उसकी पहुंच बड़े बड़े राजनेताओं तक है. लेकिन पुलिस के कड़े रवैया के कारण उसकी एक न चली. रूपसपुर पुलिस जालसाज राहुल तिवारी को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई है.

भाड़े पर लेता था लग्जरी गाड़ी..फिर उसे बचता था: गिरफ्तार जालसाज राहुल तिवारी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इसके द्वारा ठगे गए कई लोग थाने पहुंचे. पीड़ितों ने थाने में अपनी शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी है. शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि यह जालसाज लग्जरी गाड़ी भाड़े पर लेकर कम कीमत पर दूसरे के हाथ बेच देता था. अभी तक कई लोगों को चूना लगा चुका है.

"हमसे 6 लाख 5 हजार 51 रुपया लिया था और गाड़ी का एग्रीमेंट बनाकर दिया. फिर गाड़ी भी दे दिया. बाद में पता चला कि गाड़ी किसी और की थी जिसे मेरे पास बेचा था. रूपसपुर के थाना प्रभारी ने मुझे फोन करके कहा कि गाड़ी किसी और की है थाने में लाकर जमा करो. 400 के करीब लोगों को राहुल ने ठगा है."- विश्वजीत कुमार, ठगी का शिकार युवक

कोर्ट से पकड़ाया ठग: वहीं बताया जा रहा है कि पटना रूपसपुर निवासी राहुल तिवारी अपने भाई सागर तिवारी की जमानत लेने न्यायालय पहुंचा था. राहुल तिवारी के न्यायालय पहुंचने की जानकारी किसी ने रूपसपुर पुलिस थाने को दी. इसके बाद रूपसपुर पुलिस ने बिना देरी किए एक टीम गठित की. टीम ने जालसाज की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. जब राहुल तिवारी कोर्ट पहुंचा तो उसे पुलिस ने दबोच लिया.

पुलिस कर रही सभी एंगल से जांच: दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ऊपर रूपसपुर, पटना, दानापुर, मनेर, बुद्धा कॉलोनी पटना, मुजफ्फरपुर और सासाराम समेत कई थानों में मामला दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस जालसाज के खिलाफ और कहां कहां मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है.

"राहुल तिवारी को अरेस्ट किया गया है. रूपसपुर थाना अंतर्गत 446-20- 21 केस नंबर में आरोपी है. उसका भाई भी इस मामले में नामजद आरोपी था जिसे पहले ही गिरफ्तार किया गया था. दोनों भाइयों के ऊपर 9 केस पेंडिंग हैं. राहुल ने एक ट्रैवल एजेंसी खोलकर रखी थी. भाड़े पर लोगों से गाड़ी लेते थे और महीने का रेंट देने की बात कहते थे. रेंट नहीं देते थे और फर्जी दस्तावेज बनाकर गाड़ियों को किसी और से बेच दिया जाता था."- अभिनव धीमान, एसपी दानापुर



Last Updated :Aug 19, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.