ETV Bharat / state

CM के निर्देश की उड़ रही धज्जियां, 2017 से ही बिना प्रशिक्षण के ड्यूटी कर रहे हैं सिपाही

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:43 PM IST

बिहार में मुख्यमंत्री के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. नीतीश कुमार का निर्देश है कि बिना ट्रेनिंग (bihar police jawan training) किसी भी पुलिसकर्मी के ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर या किसी भी परिस्थिति में नहीं लगाई जाए. इसके बाद भी सिर्फ पटना में साल 2022 के मई महीने में बहाल 500 के करीब सिपाही चालक बिना ट्रेनिंग किये हीं ड्यूटी कर रहे हैं. कई ऐसे भी जवान हैं जिनकी नियुक्ति 2017 में हुई थी, लेकिन अभी तक ट्रेनिंग नहीं हो सकी.

सिपाही
सिपाही

पटना: बिहार में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की कमी होने का वजह से बिहार पुलिस सही समय पर ट्रेनिंग पूरा नहीं कर पा रहे हैं. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार HQRT में तैनात सैकड़ों पुलिस सिपाही चालक 2017 से ही अब तक ट्रेनिंग पूरी (police are doing duty without training In Patna ) नहीं कर पाए हैं. 2017 में बहाल सिपाही चालक में कुछ ही चालक ने ट्रेनिंग की है. उसके बाद के बचे सभी चालकाें की ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग में अब नहीं होगी दिक्कत, बढ़ाए जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर

बिहार पुलिस.
बिहार पुलिस.

सीएम के आदेश की अवहेलनाः साल 2022 के मई महीने में बहाल हुए 500 के करीब सिपाही चालक बिना ट्रेनिंग किए हैं ड्यूटी कर रहे हैं. उनमें से 120 चालक पटना HQRT में तैनात हैं. सिपाही चालकों के साथ-साथ सिपाहियों का सही समय पर ट्रेनिंग नहीं हो पाने को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैनात ट्रेनिंग डिपार्टमेंट एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किनकी ट्रेनिंग होनी है इसका निर्णय बिहार के डीजीपी लेते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते रहे हैं कि बिना ट्रेनिंग किसी भी पुलिसकर्मी के ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर या किसी भी परिस्थिति में नहीं लगाई जाए.


बंटवारे का खामियाजाः बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने सिपाही चालकों के साथ-साथ सिपाहियों की ट्रेनिंग सही समय पर पूरी नहीं हो पाने का कारण बताया. ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि बिहार में ट्रेनिंग सेंटर की कमी है. उन्होंने बताया कि जब बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बना था तब ज्यादातर ट्रेनिंग सेंटर झारखंड राज्य में चला गया. इसका ही खामियाजा कहीं ना कहीं बिहार अभी भी भुगत रहा है. बिहार में सिपाही ट्रेनिंग सेंटर भागलपुर के नाथनगर में है. उन्होंने बताया कि सन 2000 में सिपाही चालकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर धनबाद में हुआ करता था.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर होंगे शुरू, सभी संस्थानों को पुलिस मुख्यालय ने लिखा पत्र

महिला सिपाही.
महिला सिपाही.

पुलिस लाइन में होती थी ट्रेनिंगः पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया कि वे जिस वक्त आईजी ट्रेनिंग हुआ करते थे उस समय उन्होंने बिहार के सभी जिले के पुलिस लाइन में ट्रेनिंग का प्रावधान किया था. उनके रिटायरमेंट के बाद पुलिस लाइन में होने वाली ट्रेनिंग को बंद कर दिया गया है. उस वक्त जिले के एसपी को पुलिस लाइन में तैनात मेजर और सार्जेंट जो कि पुलिस लाइन में ही रहते थे उन्हें ट्रेनिंग का जिम्मा दिया जाता था और जिले में रात के समय उन पुलिसकर्मियों से ड्यूटी भी ली जाती थी. बिहार में ट्रेनिंग कैंप की कमी के वजह से बिहार पुलिस कर्मी बिना ट्रेनिंग लिए ही काम कर रहे हैं।

सिमुलतल्ला में बन रहा सेंटर: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार भागलपुर के नाथनगर के अलावे सिमुलतल्ला में भी एक ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है, लेकिन वहां फिलहाल आधरभूत संरचना विकसित नहीं हो पाया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राजगीर में बने ट्रेनिंग सेंटर में भी कभी कभी कुछ सिपाही की भी ट्रेनिंग होगी. ऐसे में बड़ी संख्या में सिपाहियों का प्रशिक्षण सिटीएस नाथ नगर में संभव नहीं है. इसे देखते हुए राज्य पुलिस ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डुमरांव स्थित ट्रेनिंग सेंटर के अलावा विभिन्न जिलों व अलग-अलग बटालियन सेंटर को ट्रेनिंग के लिए तैयार किया है.

इसे भी पढ़ेंः सिपाही ने होली पर मांगी छुट्टी, बोला- साहब! छुट्टी दे दीजिए, नहीं तो पत्नी दूसरे के साथ भाग जाएगी

यहां होगी ट्रेनिंगः बिहार पुलिस में महिला एवं पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के बोधगया स्थित बटालियन-3, डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-4, कटिहार स्थित बटालियन-7, बेगूसराय स्थित बटालियन-8, जमुई स्थित बटालियन-11, सुपौल स्थित बटालियन-12, पटना स्थित बटालियन-14 के अलावा वैशाली, गया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, मोतिहारी, दरभंगा, बक्सर, रोहतास, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बांका और सारण जिले में होगी. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2 डिहरी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 जमालपुर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16 पटना और मिलिट्री पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डुमरांव में होगी.

'भागलपुर के नाथनगर के अलावे सिमुलतल्ला में भी एक ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है, लेकिन वहां फिलहाल आधरभूत संरचना विकसित नहीं हो पाया है. राजगीर में बने ट्रेनिंग सेंटर में भी कभी कभी कुछ सिपाही की भी ट्रेनिंग होगी. ऐसे में बड़ी संख्या में सिपाहियों का प्रशिक्षण सिटीएस नाथ नगर में संभव नहीं है. इसे देखते हुए अलग-अलग बटालियन सेंटर को ट्रेनिंग के लिए तैयार किया है'-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

सात महीने से वेतन नहींः पटना में तैनात एक सिपाही चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह नए बैच का सिपाही चालक है. ज्वाइनिंग के बाद अब तक वेतन नहीं मिला है. पुलिस मुख्यालय की मानें तो बिहार पुलिस में एचआरएमएस लागू होने के बाद इन पुलिसकर्मियों की सर्विस डायरी बनने में काफी विलंब हुआ था. उसके बाद उनका सारा डिटेल वेबसाइट पर डाला जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी उनके खाते में सैलरी आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.