सिपाही ने होली पर मांगी छुट्टी, बोला- साहब! छुट्टी दे दीजिए, नहीं तो पत्नी दूसरे के साथ भाग जाएगी

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 3:03 PM IST

bhagalpur

सीटीएस नाथनगर में प्रशिक्षण ले रहे एक ट्रेनी सिपाही का आवेदन तेजी से वायरल हो रहा है. आवेदन में सिपाही ने लिखा है कि 'पत्नी ने फोन पर कहा कि इस बार होली के अवसर पर आपको जरूर आना है. नहीं आइयेगा, तो मैं दूसरे के साथ भाग जाऊंगी. इस बात को सुनकर मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया हूं.'

भागलपुर: होली पर्व और पुलिस विभाग में छुट्टी को लेकर अधिकारियों की मनाही कोई नयी बात नहीं है. पुलिस विभाग में छुट्टी को लेकर हमेशा संशय बरकरार रहता है. इस साल भी होली को लेकर पहले ही पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इसी बीच सीटीएस नाथनगर में प्रशिक्षण ले रहे एक ट्रेनी सिपाही ने सीटीएस प्राचार्य को एक अनोखा आवेदन दिया है. इसके बाद यह आवेदन सोशल साइट पर पर वायरल हो रहा है.

'बात को सुनकर मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया हूं'
तेजी से वायरल होता रहा यह अनोखा आवेदन चर्चा का विषय बन गया है. इस आवेदन में लिखा गया है कि 5 मार्च को उनके मोबाइल पर उनकी पत्नी का फोन आया था. 'पत्नी ने फोन पर कहा कि इस बार होली के अवसर पर आपको जरूर आना है, नहीं आइयेगा, तो मैं दूसरे के साथ भाग जाउंगी. इस बात को सुनकर मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया हूं.'

देखें रिपोर्ट

विभाग के लिए बना है चर्चा का विषय
ट्रेनी कांस्टेबल ने सीटीएस प्राचार्य से निवेदन करते हुए यह भी शर्त रखी है कि या तो होली पर्व के अवसर पर उसे पांच दिन की छुट्टी प्रदान की जाए, नहीं तो प्राचार्य खुद उसकी पत्नी को समझाने की कृपा करें. यह आवेदन खासकर पुलिस विभाग के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

(नोट:-ईटीवी भारत इस आवेदन की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. खबर की पारदर्शिता के लिए इसे प्रयोग में लाया गया है.)

Last Updated :Mar 9, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.