दरभंगा: गायत्री मंदिर में जहरीला सांप निकलने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 1:34 PM IST

जहरीला गेहूं सांप निकलने से मचा हड़कंप

दरभंगा शहर के शाहगंज मुहल्ला के गायत्री मंदिर में एक जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलवाया.

दरभंगा: शहर के शाहगंज मुहल्ला स्थित गायत्री मंदिर में एक जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. उस सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलवाया गया. उसने काफी कोशिश के बाद सांप को पकड़ा.

बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी की नजर अचानक एक बड़े सांप पर पड़ी. इसे देख उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया लेकिन उसे पकड़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई.अंत में लोगों ने मधुबनी जिले के पंडौल गांव के एक सपेरे को बुलाया.

ये भी पढें- बिहार के DMCH में कोरोना से ढाई साल के बच्चे समेत चार बच्चों की मौत

मंदिर में जुट गयी थी भारी भीड़
जब तक सपेरा दरभंगा पहुंचता, तब तक सांप मंदिर से निकलकर बगल के कैम्पस में चला गया था. लोगों के बताए जगहों पर वह सांप को पकड़ने में जुट गया. कुछ देर में सपेरे ने तकरीबन छह से सात फीट लंबे और जहरीले सांप को पकड़कर बाहर निकाला. इसे देखने के लिए मंदिर में भारी भीड़ जुट गयी थी.

सपेरे कारी मस्तान ने बताया कि पकड़े गये सांप की आयु करीब दस वर्ष है. यह बेहद खतरनाक और जहरीला है. ऐसा सांप कभी-कभार ही देखने को मिलता है.

ये भी पढें- पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, CPI(ML) ने मनाया विरोध दिवस

Last Updated :Jun 1, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.