ETV Bharat / state

'देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', सीएम के जनता दरबार में गूंजा नारा

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 12:49 PM IST

Nitish Kumar Janta Darbar
Nitish Kumar Janta Darbar

'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' सीएम नीतीश के जनता दरबार (Nitish Kumar Janta Darbar) में आज यह नारा गूंज उठा. फरियादियों के इस नारे को सुनकर सीएम नीतीश कुमार हंस पड़े और लोगों की तरफ देखकर अपना हाथ हिलाने लगे.

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं और एक एक फरियादी की शिकायत पर संबंधित विभाग को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग सीएम के दरबार में अचानक से नारे लगाने लगे जिसे सुनकर सीएम नीतीश हंस पड़े. जनता दरबार (PM Of The Country Should Be Nitish Kumar ) में फरियादियों ने नारा लगाया 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो.'

पढ़ें- 'लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया, नहीं चलेगी ये सरकार'

सीएम नीतीश के जनता दरबार में लगे नारे: इस नारे को सुनने के बाद तो सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. सीएम ने अपना हाथ ऊपर उठाया और हिलाते हुए मुस्कुराने लगे. उसके बाद उन्होंने कहा कि एक से एक है सब..कोचि बोलता है. जनता दरबार सीएम सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में लगा है. कोविड को लेकर अभी भी काफी एहतियात बरते जा रहे हैं. पिछले कई सप्ताह से 100 से भी कम फरियादियों की शिकायत मुख्यमंत्री सुन रहे हैं.

"एक से एक है सब. क्या क्या बोलता है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

नीतीश कुमार का जनता दरबार: मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.