ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर बिना मास्क के घूम रहे लोग, 500 रुपये जर्माना वसूली के अपने ही आदेश की रेलवे कर रहा अनदेखी

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:15 AM IST

बिहार में कोरोना (Covid-19 ) की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें इसके लिए रेलवे ने बिना मास्क के पकड़ने जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है. लेकिन इस आदेश की अनदेखी की जा रही है.

पटना जंक्शन पर बिना मास्कवालों को 500 जुर्माना
पटना जंक्शन पर बिना मास्कवालों को 500 जुर्माना

पटना : कोरोना की दूसरे लहर से बिहार भी प्रभावित हुआ है. हांलाकि अब संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी है. फिर तीसरी लहर की आशंका को लेकर एहतियातन पूर्व मध्य रेलवे ने (East Central Railway) बिना मास्क के रेलवे परिसर में पकड़ने जाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूले जाने का ( 500 Rupee fine on without mask ) आदेश अप्रैल में ही जारी किया है. लेकिन बावजूद पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अभी भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि रेल प्रशासन अपने ही आदेश का सख्ती से पालन नहीं करा रहा है.

इसे भी पढ़ें : रेमिडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पटना हाईकोर्ट में PIL दायर

रेलव अधिकारी ने बताया कि लगातार पटना जंक्शन पर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी किया है. लेकिन अभी तक स्टेशन परिसर में एक भी यात्री से 500 रुपये का जुर्माना नहीं लिया गया है. हांलाकि कोरोना संक्रमण के मामले तो जरूर कम हुए हैं. लेकिन तीसरी लहर की आशंका को लेकर डॉक्टर और सरकार पूरी तरह से चिंतित है. ऐसे में रेल प्रशासन की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है.

देखें वीडियो

वहीं पटना जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आरपीएफ द्वारा पटना जंक्शन के रेलवे परिसर प्लेटफार्म पर यात्रियों को जागरूक किया जाता है. लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाता है. जो भी यात्री बिना मास्क के नजर आते हैं उनको मास्क भी दिया जाता है. लेकिन अभी तक किसी से 500 रुपये का जुर्माना नहीं वसूला गया है. वहीं कुछ यात्रियों का मानना है कि ज्यादातर बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैं. इस पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान देने की जरुरत है.

इसे भी पढ़ें- 10 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

बता दें कि पटना जंक्शन पूर्व मध्य रेल का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में शामिल है. जहां पर लाखों यात्री प्रतिदिन यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क को लेकर रेलवे प्रशासन सजग नहीं दिख रहा है. कहीं ना कहीं ये लापरवाही बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आने से रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना जरुरी है. वहीं पटना जंक्शन पर महाराष्ट्र दिल्ली पंजाब गुजरात से अधिकांश लोग प्रतिदिन उतरते हैं. ऐसे में अब जंक्शन पर कोरोना जांच भी नहीं के बराबर हो रही है. जिला स्वास्थ समिति के द्वारा लगे स्वास्थ्य कर्मी बैठकर टाइम पास करते हैं. जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.