ETV Bharat / state

परिमार्जन पोर्टल के जरिए लोग जमाबंदी में ऑनलाइन करा सकेंगे सुधार

author img

By

Published : May 13, 2020, 10:17 PM IST

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि आज से परिमार्जन पोर्टल की शुरुआत की गई है. पोर्टल के जरिए लोग ऑनलाइन समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे. मंत्री ने कहा कि अब लोग जमाबंदी पंजी में ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं.

परिमार्जन पोर्टल
परिमार्जन पोर्टल

पटना : भूमि विवाद बिहार के लिए बड़ी चुनौती है और विवाद के चलते अपराधिक घटनाएं भी होती हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने पहल किया है और अब लोग परिमार्जन पोर्टल के जरिए जमाबंदी में ऑनलाइन सुधार करा सकेंगे.

जमाबंदी पंजी में ऑनलाइन हो सकेगा सुधार
कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य के आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पहल किया है, अब लोग जमाबंदी पंजी में ऑनलाइन अशुद्धियों का सुधार करवा सकते हैं. बिहार के 534 अंचलों के लगभग 3.65 करोड़ जमाबंदी पंजी को डिजिटाइज्ड किया जा चुका है. जमाबंदी पंजी में छोटी मोटी अशुद्धियां है, जिसे लेकर विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिमार्जन पोर्टल का हुआ उद्घाटन
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि आज से परिमार्जन पोर्टल की शुरुआत की गई है. पोर्टल के जरिए लोग ऑनलाइन समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे. मंत्री ने कहा कि अब लोग जमाबंदी पंजी में ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं.

दफ्तर जाने की जरूरत नहीं
वहीं, राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि म्यूटेशन विभाग के सामने चुनाव तिथि पहले चरण में हमने ऑनलाइन किया और अब कुछ अशुद्धियों को लेकर परिमार्जन पोर्टल विकसित किया गया. लॉकडाउन के दौरान लोग घर में रहकर ही जरूरी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन देकर जमाबंदी पंजी में सुधार करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.