ETV Bharat / state

पटना के ओलार्क सूर्य मंदिर में पहुंचने लगी छठ व्रतियां, सुरक्षा को लेकर पालीगंज डीएसपी सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 7:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Chhath Puja 2023 In Patna: पटना के दुल्हिनबाजार स्थित ओलर्क सूर्य मंदिर में हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोग पूजा करने आते है. ऐसे में आज छठ पर्व के दूसरे दिन खरना से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है. वहीं, सभी व्रतियों और उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर पालीगंज डीएसपी सहित जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैनात है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रो में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. जहां पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखण्ड के उलार गांव स्थित ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.

Chhath Puja 2023 In Patna
पटना के ओलार्क सूर्य मंदिर में पहुंचने लगी छठ व्रतियां

द्वापर युग से सूर्य मंदिर का संबंध : यहां की अपनी एक अलग महत्ता है. बताया जाता है कि इस सूर्य मंदिर का संबंध द्वापर युग से है. यहां पहुंचने के लिए दुल्हिन बाजार व पालीगंज के बीचोबीच रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य मार्ग से एक पक्की सड़क जाती है. वहीं रकसिया गांव के पास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.

Chhath Puja 2023 In Patna
पटना का ओलार्क सूर्य मंदिर

छठ व्रतियां परिवार के साथ पूजा करने पहुंची: वहीं, ओलार्क सूर्य मंदिर में खरना से ही पूरे प्रदेश और अन्य जिलों से छठ व्रतियां अपने परिवार के साथ पूजा करने पहुंच रही हैं. इसको देखते हुए मौके पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अलावा तमाम स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से हेल्प डेस्क का भी निर्माण किया गया है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है.

Chhath Puja 2023 In Patna
सुरक्षा को लेकर निर्देश देते अधिकारी

जगह-जगह पुलिस की तैनाती: मंदिर प्रशासन की तरफ से भी छठ वृत्तियों की रुकने की व्यवस्था की गई है. जहां लोगों ने खरना का प्रसाद भी बनाना शुरू कर दिए हैं. सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. छठ पूजा के दूसरे दिन छठवर्ती मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ खरना का प्रसाद भी बनाने में लगी हुई है. खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हो जाएगा.

"छठ पूजा को लेकर ओलार्क सूर्य मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी है, जिसको लेकर तमाम जगहों पर पुलिस टीम तैनात की गई है. कोई भगदड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए भी पुलिस की टीम निगरानी कर रही है. इसके अलावा तालाब के चारों तरफ पर ब्रैकेटिंग भी लगाई गई है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. हमारा सभी से आग्रह है कि भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा समपन्न करने में सहयोग करें." - प्रीतम कुमार, डीएसपी, पालीगंज

इसे भी पढ़े- देश के 12 अर्क स्थलों में एक है पटना का ओलार्क सूर्य मंदिर, देश विदेश से छठ पूजा करने पहुंचते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.