ETV Bharat / state

PDS Shopkeeper Protest : 'सरकार हमारा मानदेय 30 हजार तय करे, नहीं तो एक दिसंबर से करेंगे हड़ताल'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:23 AM IST

पटना में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर फेयर प्राइस डीलरों ने प्रदर्शन गर्दनीबाग धरना स्थल पर दिया धरना दिया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो एक दिसंबर से हड़ताल करेंगे. पढ़िये, क्या-क्या है उनकी मांगें.

गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.
गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.

पटना में जनवितरण प्रणाली दुकानदार का प्रदर्शन.

पटना: बिहार की सभी जिलों से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर ने 30 अक्टूबर सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया है. डीलर की मांग है कि उनका मानदेय 30000 रुपए किया जाए, साथ ही उन्हें सरकारी सेवक माना जाए. इस मांग को लेकर वे लोग लगातार 1 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार उन्होंने मांग नहीं माने जाने की स्थिति पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

"अधिकारी हम लोगों के साथ मनमानी करते हैं. राज्य सरकार हम लोगों को मानदेय भी नहीं देती और कमीशन पर कब तक हम लोग काम करते रहेंगे. कमीशन की राशि से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है इसीलिए हम सरकार से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द हम लोगों का मानदेय 30 हजार रुपये किया जाए. साथ ही राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानेंगे तो 1 दिसंबर से हम लोग पूरे बिहार में हड़ताल करेंगे." - सच्चिदानंद तिवारी, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष

गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.
गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.

कमीशन बढ़ाने की मांगः खगड़िया से आए फेयर प्राइस डीलर रामेश्वर सिंह का कहना है कि सरकार हम लोगों को राशन वितरण करने के नाम पर सिर्फ 90 पैसे प्रति क्विंटल कमीशन देती है, जिससे कुछ नहीं होता है. निश्चित तौर पर स्टाफ भी रखना होता है और बहुत सारा काम होता है, इसलिए शुरू से ही हम लोग मांग करते रहे हैं कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कमीशन की राशि बढ़ाई जाए, साथ ही मानदेय की घोषणा की जाए. हम सरकार से मांग कर करते हैं कि 30000 रुपए मानदेय की राशि के रूप में दी जाए.

राज्यकर्मी का दर्जा दे सरकारः खगड़िया से आए हुए अमित जायसवाल का कहना था कि सरकार उन लोगों को राज्य कर्मी घोषित करे. क्योंकि, राज्यकर्मी की तरह ही उन लोगों से काम लिया जाता है. गरीब लोगों को अनाज देना है और एक आदमी भी नहीं छूटे यह हमारा प्रयास रहता है. जो काम हम लोग कर रहे हैं वह सब से बड़ा काम है और ऐसे काम के लिए सरकार को हमलोगों को राज्यकर्मी का दर्जा देना चाहिए. इसी मांग को लेकर हम लोग आज गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.
गर्दनीबाग में धरना पर बैठे डीलर.

गर्दनीबाग में प्रदर्शनः दरभंगा से आए राजीव कुमार चौबे ने कहा कि गुजरात में 2 रुपये प्रति क्विंटल की दर से फेयर प्राइस डीलर को कमीशन दिया जाता है, जबकि बिहार में 90 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से ही कमीशन दिया जा रहा है जो की ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर हमारे कमीशन की राशि बढ़ाई जाए साथ ही सरकार हम लोगों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. इसी मांग को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 30000 मानदेय की मांग को लेकर 'फेयर प्राइस डीलर' का गर्दनीबाग पर प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी


Last Updated : Oct 31, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.