ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Geet 2023: 'चोख पिचकरिया से रंग ठोपे-ठोप चुवे', होली के रंग में मदहोश पवन और श्वेता के इस गाने ने मचाया बवाल

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:33 AM IST

रंगो के त्योहार होली में भले ही अभी काफी समय हो, लेकिन होली को लेकर भोजपुरी गानों की फुहार जमकर बरस रही है. भोजपुरी के होली गीत लगातार रिलिज हो रहे हैं. इसी बीच पवन सिंह का एक गाना रंग ठोपे-ठोप रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

एक्ट्रेस श्वेता महारा और पवन सिंह
एक्ट्रेस श्वेता महारा और पवन सिंह

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः होली में भोजपुरी गाने का बहुत क्रेज रहता है, यही वजह है के होली के पहले कई भोजपुरी गाने अलग-अलग यूट्यूब चैनेल से रिलीज होते रहते हैं. इस बार भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह होली का धमाकेदार सॉन्ग लेके आए हैं, जो लोगों के दिलों में आग लगा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. गाने में पवन सिंह की को- एक्ट्रेस श्वेता महारा हैं. जिनकी अदाएं लोगों के दिलों पर कातिलाना वार कर रहीं हैं. इस गाने को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का देसी अंदाज देखा क्या? अचानक सड़क किनारे पीने लगे चाय

ट्रेंड कर रहा पवन का ये सॉन्गः पवन सिंह के इस गाने के बोल हैं 'चोख पिचकरिया से हमरे रंग रंग ठोपे-ठोप चुवे'. पवन सिंह का यह गाना वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को रिलीज हुआ है, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. गाने का टीजर जब आया था उस पर पवन सिंह ने लिखा था- किंग इज बैक. अब गाने के रिस्पांस को देख कर तो ऐसा ही लगता है कि किंग की वापसी हो गई है. इस गाने पर पवन के फैंस ने भर-भरकर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- "सुपर भइया होली का अब तक का बेस्ट सॉन्ग' दूसरे ने लिखा है- 'ट्रेंडिंग खाली करो, जिसका भी गाना है 1 पर क्योंकि अब किंग आ गया है'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'अब इंतजार है singh is fire और हर हर गंगे का उसके बाद उड़ने वाले लोग दौड़ दौड़कर भीखमांगे गा'

गाना रंग ठोपे-ठोप में श्वेता महारा और पवन सिंह
गाना रंग ठोपे-ठोप में श्वेता महारा और पवन सिंह

श्वेता पर चढ़ा होली के रंगों का खुमारः इस गाने में पवन सिंह के साथ श्वेता महारा हैं, दोनों का लुक इस गाने में काफी अच्छा लग रहा है. श्वेता ने वाइट कलर का लहंगा पहन रखा है, जबकि पवन से कलरफुट टीशर्ट पर वाइट पैंट पहन रखी है. दोनों को उपर होली के रंगों का खुमार है. श्वेता ने जबरदस्त डांस किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाना रंग ठोपे ठोप आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीत निर्देशक प्रियांशु सिंह का है. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं. डीओपी सरवन पाल व पिंटू जी का है. इस गाने के संपादक अंगद पाल हैं. डी.आई रोहित सिंह हैं. जबकि डिजिटल मार्केटिंग लोकधुन की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.