ETV Bharat / state

पटना का पर्यटन भवन बना आइसोलेशन वार्ड, 100 बेडों की है सुविधा

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:51 AM IST

राजधानी पटना में वीआईपी से लेकर आम लोग तक कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. इसे लेकर सभी जगह लोगों में दहशत है. अब पटनासिटी और उसके आसपास के इलाकों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है.

आइसोलेशन वार्ड
आइसोलेशन वार्ड

पटनाः राजधानी पटना में कोरोना बम लगातार फूट रहा है. पटनासिटी और उसके आसपास के इलाकों में भी कोरोना ने तेजी से अपना पैर पसार लिया है. जिसके बाद पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट स्तिथ पर्यटन भवन को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. जिला प्रसाशन ने यहां मरीजों को सुविधा देने के लिये 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जहां कई पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है.

100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग और जिला प्रसाशन ने पर्यटन विभाग के जरिए बने पर्यटन भवन को आइसोलेशन वार्ड बनाया है. ये आइसोलेशन वार्ड पूरी सुविधाओं के साथ 100 बेडों का है. जहां महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 13, 274, अब तक 104 की मौत

धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रसाशन ने दिनो-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या देख कर यह निर्णय लिया है. इस आइसोलेशन वार्ड में कई मरीज भर्ती किये जा चुके हैं. यहां कई डॉक्टर, नर्स और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. धीरे-धीरे यहां कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.

आइसोलेशन वार्ड
पर्यटन भवन में बना आइसोलेशन वार्ड

'सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी'
वहीं, डॉ विनोद कश्यप ने बताया कि कोरोना का यह चेन लापरवाही और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने से बढ़ा है. इसलिए जब तक कोई वैक्सीन नहीं निकले, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.