नगर निकाय चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच कराने की तैयारी

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:14 PM IST

नगर निकाय चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच

बिहार में नगर निकाय चुनाव दशहरा व दीपावली के बीच हो सकते हैं. नगरपालिका चुनाव दो चरणों में कराने की तैयारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिया है.

पटना : बिहार में नगर निकाय चुनाव दशहरा व दीपावली के बीच (municipal elections between Durga Puja and Deepawali) हो सकता है. दशहरा के बाद और दीपावली के पहले दो चरणों में नगरपालिका चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पटना स्थित राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission Patna) ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पहले चरण के मतदान के लिए आठ अक्टूबर तक बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें :-नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

18 अक्टूबर तक बैलेट यूनिट मतपत्र के साथ तैयार करें : इसके साथ ही दूसरे चरण में उपयोग आने वाले ईवीएम में 18 अक्टूबर तक बैलेट यूनिट मतपत्र के साथ तैयार करने को कहा गया है. 5 अक्टूबर को विजयादशमी है जबकि 24 अक्टूबर को दीपावली है. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि दुर्गा पूजा में बिहार के काफी लोग घर लौटने लगते हैं जिसकी वजह से उन लोगों की चुनाव में भागीदारी भी हो सकती है.

निर्वाचन आयोग से जिलों के लिए प्रशिक्षण अवधि भी निर्धारित : पहले चरण के मतदान के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 18 अक्टूबर तक कराने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं. आयोग ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि दो से पांच अक्टूबर के बीच दुर्गा पूजा का अवकाश रहेगा लिहाजा इसे देखते हुए ससमय प्रशिक्षण की तिथि तय कर ली जाए. आयोग नगरपालिकाओं के 4874 वार्डों के मतदान कराने जा रहा है. इसके लिए 14043 बूथों की स्थापना की गई है. राज्य में शेष 24 नगरपालिकाओं में आरक्षण सहित बूथों का गठन अभी नहीं किया गया है. शेष नगरपालिकाओं के चुनाव बाद में कराए जाएंगे. नगर पालिका चुनाव में इस बार बायोमेट्रिक का भी प्रयोग किया जाएगा, जिससे मतदाताओं का सत्यापन होगा, बोगस वोटरों की पहचान होगी.

इस महीने के अंत तक चुनाव की घोषणा : यह तय माना जा रहा है कि आयोग इस महीने के अंत तक चुनाव की घोषणा कर सकता है. राज्य में नगरपालिका का चुनाव मई-जून में ही होना था पर आरक्षण को लेकर टल गया. आयोग ने अब चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. राज्य में 17 नगर निगम, 81 नगर परिषद एवं 147 नगर पंचायतों में चुनाव होना है. यह चुनाव तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए होगा. पहली बार मुख्य और उप मुख्य पार्षद का चुनाव भी सीधे मतदान से होगा, यानी वोटर ही ईवीएम का बटन दबा कर इनका चुनाव करेंगे.

ये भी पढ़ें :-जानिए क्या है OCR Technology और चुनाव में कैसे करता है काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.