ETV Bharat / state

Operation Muskaan: पटना पुलिस ने 100 लोगों को ढूंढकर दिया मोबाइल, सभी के चेहरों पर थी मुस्कुराहट

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:32 PM IST

पटना के कई लोगों को आज अपना खोया हुआ मोबाइल मिल गया. करीब सौ लोग ऐसे थे, जिनके चेहरे पर अपना खोया मोबाइल मिलने पर मुस्कान थी. दरअसल, पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 100 मोबाइल बरामद किया. इसके बाद असली मोबाइल धारकों को फोन वापस कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

ऑपरेशन मुस्कान
ऑपरेशन मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बरामद किये 100 मोबाइल

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को लगभग 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया है. पटना पुलिस ने खोए हुए 100 मोबाइल ढूंढ निकाले. बरामद सभी मोबाइल उनके असली हकदारों को वापस कर दिया गया. इसके बाद लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. वहीं लोगों ने पटना पुलिस को इस काम के लिए धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें: Patna News: पुलिस इस तरह लाई 24 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, जानिए क्या है वजह

पुलिस ने असली हकदारों को दिया उनका मोबाइल: अक्सर आपने सुना होगा कि अगर मोबाइल खो गया तो फिर वह नहीं मिलेगा, लेकिन पटना पुलिस आजकल एक मुहिम चला रही है. इस मुहिम के माध्यम से लोगों के खोए हुए मोबाइल वापस किए जा रहे हैं. आज पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 100 मोबाइल बरामद कर सभी मोबाइल धारकों को वापस कर दिया. वहीं पटना के सचिवालय में तैनात डीएसपी संजीव कुमार सिंह का भी मोबाइल कुछ माह पहले सब्जी खरीदने के दौरान खो गया था. उनका मोबाइल भी पटना पुलिस ने बरामद किया.

मोबाइल मिलने से खुश दिखे लोग: सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को अपना खोया मोबाइल मिलने से काफी खुशी थी. लोग अपना मोबाइल लेकर काफी खुश दिखे. सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि हमलोगों ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया था. इसके तहत पहले चरण में हमलोगों ने 24 मोबाइल बरामद करके लोगों को वापस लौटाया था. इस बाद दूसरे चरण में जनवरी से लेकर मई तक फिर जिन लोगों ने मोबाइल चोरी, खोने या गिर जाने का सनहा दर्ज कराया था. उनका मोबाइल बरामद कर वापस लौटाया है.

"हमलोगों ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया था. इसके तहत पहले चरण में हमलोगों ने 24 मोबाइल बरामद करके लोगों को वापस लौटाया था. इस बाद दूसरे चरण में जनवरी से लेकर मई तक फिर जिन लोगों ने मोबाइल चोरी, खोने या गिर जाने का सनहा दर्ज कराया था. उनकी मोबाइल बरामद कर वापस लौटाया है" - वैभव शर्मा, सिटी एसपी, सेंट्रल पटना

डीएसपी को भी मिला उनका खोया मोबाइल: वहीं डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पटना पुलिस ने बहुत सराहनीय काम किया है और मेरा भी मोबाइल खो गया था. पटना पुलिस ने मेरा मोबाइल बरामद करके मुझे आज दिया है. वहीं मोबाइल धारकों ने बताया कि यह पटना पुलिस की काफी अच्छी पहल है. वैसे हम लोग तो निराश हो चुके थे, लेकिन आज अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर काफी खुश हैं. वहीं लोगों ने पटना पुलिस को काफी धन्यवाद दिया.

"पटना पुलिस ने बहुत सराहनीय काम किया है और मेरा भी मोबाइल खो गया था. पटना पुलिस ने मेरा मोबाइल बरामद करके मुझे आज दिया है" -संजीव कुमार सिंह, डीएसपी

क्या है ऑपरेशन मुस्कान: पटना पुलिस ने लोगों के खोये और चोरी हुए मोबाइल को ढूंढकर उन्हें उनके असली हकदार को वापस सौंपने के लिए एक मुहिम चलाई है. इसी मुहिम का नाम ऑपरेशन मुस्कान है. इसके तहत मोबाइल गिर जाने, चोरी होने या फिर खो जाने पर जिन लोगों ने विभिन्न थानों में सनहा दर्ज कराया था. उनलोगों को मोबाइल बरामद कर दे दिया जाता है. इस मुहिम के पहले चरण में 24 मोबाइल बरामद किया गया था. इस बार 100 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके धारकों को लौटा दिया गया. चूंकि खोया हुआ मोबाइल मिलने से लोगों की खुशी फिर से लौट आती है. इसलिए इसका नाम ऑपरेशन मुस्कान रखा गया.

ETV GFX
ईटीवी भारत GFX
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.