ETV Bharat की खबर पर मुहर, अपराधियों ने स्वीकारा- 3 लाख में मिली थी जिम ट्रेनर की सुपारी

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 12:37 PM IST

Weapons recovered from criminals

जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को तीन लाख रुपये में सुपारी मिली थी. पैसे काम खत्म होने के बाद मिलने थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram singh) को गोली मारने के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में गोलीकांड के रहस्यों पर से पर्दा उठ रहा है. ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. हमने पहले ही बताया था कि विक्रम सिंह की सुपारी अपराधियों को तीन लाख रुपये में दी गई थी. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इसे स्वीकारा है.

यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस

विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले में अभी तक डॉक्टर दंपत्ति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन शूटर हैं. विकास नाम के अपराधी ने इन्हें विक्रम के नाम की सुपारी दी थी. पटना पुलिस ने अगमकुआं थाना क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिसिया पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बताया कि बिट्टू ठेकेदार ने हमें हायर करने के लिए विकास से संपर्क साधा था. विकास ने जिम ट्रेनर को गोली मारने की सुपारी तीन लाख में दी थी. पैसे काम खत्म होने के बाद मिलने थे.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमन, आर्यन और शमशाद बताए गए हैं. विकास इनलोगों का दोस्त है. अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि 18 सितंबर की सुबह पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में अपराधियों ने विक्रम को 4 गोली मारी थी.

इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर राजीव और उसकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि डॉक्टर राजीव ने विक्रम पर अपराधियों से हमला कराया था. इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर (Contract Killer) को सुपारी दी गई थी. इस मामले में पकड़े गए शूटर से मिली जानकारी के बाद राजीव और खुशबू को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- VIDEO: घायल जिम ट्रेनर ने खोला राज- 'खुशबू सिंह ने कहा था मरवा दूंगी, उसी ने मुझपर चलवाई गोली'

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated :Sep 23, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.