ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting: 'बिहार में तो महागठबंधन को एकजुट रख नहीं पा रहे हैं नीतीश'... पारस का तंज

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:43 PM IST

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक पर ईटीवी से बातचीत में कहा कि कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा. विपक्षी एकजुटता हो ही नहीं सकती है. 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री.

पटना: राजधानी पटना में कल 23 जून को भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक हो रही है. इसको लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमा गया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने विपक्षी दलों की होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में तो महागठबंधन को एकजुट रख नहीं पा रहे हैं देश के विभिन्न दलों को कैसे एकजुट करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting: 'लालू दिलाएंगे आर्थिक और सामाजिक आजादी, विपक्ष की बैठक से निकलेगा अमृत'- जगदानंद सिंह

"विपक्षी एकजुटता हो ही नहीं सकती है. उनका संबंध 36 का है. कोई इधर है, कोई उधर है. सभी की अपनी-अपनी आकांक्षा है. कोई चाहता है ईडी परेशान ना करे. कोई चोरी करेगा तो छापेमारी होगी ही"- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

लंगड़ी सरकार चलाते रहे हैं नीतीशः केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि 18 साल कम अवधि नहीं होती है. बिहार की जनता ने बड़ी उम्मीद से जंगलराज से मुक्ति के लिए उन्हें गद्दी सौंपा था. नीतीश कुमार बिहार में अपना संगठन इतना मजबूत नहीं कर सके कि उन्हें स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो सके. कभी बीजेपी के बल पर कभी आरजेडी के बल पर तो कभी जीतन राम मांझी के बल पर लंगड़ी सरकार चलाते रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती पहुंचीं पटना, विपक्षी एकता की बैठक में होंगी शामिल

NDA के पक्ष में हैं कई पार्टीः पशुपति पारस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का NDA के पक्ष में बयान आया. तेलुगू देशम के जो नेता हैं उनका बयान आ रहा है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री का बयान आ रहा है. मायावती साइलेंट है. बिहार में भी जो छोटा-छोटा दल है वह NDA में शामिल हो रहा है. जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं. पशुपति पारस ने कहा कि आने वाले दिनों में जदयू और आरजेडी के सांसद-विधायक एनडीए में आएंगे.

प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहींः एक सवाल के जवाब में उन्होंन कहा कि लोग उगते हुए सूरज को प्रणाम करते हैं. 2024 का सूरज नरेंद्र मोदी हैं. उगता हुआ सूरज हैं. डूबते हुए सूरज को कोई प्रणाम नहीं करता है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ रहा है तो सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इस पर पशुपति पारस ने कहा जब समय आएगा तो सब कुछ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'लालू में वोट लाने की क्षमता नहीं', बोले सुशील मोदी- लोकसभा में एक भी सीट नहीं.. वो देंगे BJP को चुनौती?'

बैठक का रिजल्ट जीरो होगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीमार होने पर पशुपति पारस ने तंज कसते हुए कहा कि दर्जनों बार बीमार पड़े हैं. वे सही में बीमार हैं क्या है, यह तो वही बता सकते हैं. विपक्षी दलों की शुक्रवार को होने वाली बैठक का क्या रिजल्ट निकलने वाला है इस पर पशुपति पारस ने कहा कि रिजल्ट जीरो होगा. 2024 में कहीं कोई लड़ाई नहीं है नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

सबसे ज्यादा संविधान में संशोधनः केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और संविधान बदलने के आरोप पर पशुपति पारस ने कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस के शासन में हुआ है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जेपी मूवमेंट से निकले हुए हैं. पासवान जी और ये लोग सभी कांग्रेस के खिलाफ जेल में रहे थे. जिस कांग्रेस ने देश के संविधान को बर्बाद करने की कोशिश की आज उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.