ETV Bharat / state

महावीर मंदिर ने रेल यात्रियों के लिए की बड़ी पहल, छठ के बाद बिहार से वापस लौटनेवालों के बीच बांटा जाएगा मुफ्त अल्पाहार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:50 PM IST

Patna Mahavir Temple Distribute Food: लोक आस्था का महापर्व का समापन हो गया है और अब सभी लोग अपने-अपने काम पर वापस लौट रहे हैं. इसको लेकर पटना महावीर मंदिर की तरफ से अच्छी पहल की गई है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार से बाहर जाने वाले लोगों के बीच अल्पाहार का पैकेट बांटा जाएगा.

महावीर मंदिर रेल यात्रियों के बीच बांटेगा अल्पाहार
महावीर मंदिर रेल यात्रियों के बीच बांटेगा अल्पाहार

पटना: चार दिवसीय छठ महापर्व के समापन के बाद घर आने वाले परदेसियों का वापस अपने काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में पटना महावीर मंदिर ने रेल यात्रियों के हित के लिए काफी सराहनीय कदम उठाया है. महावीर मंदिर की तरफ से 21 से 24 नवंबर तक रेल यात्रियों के बीच 40 हजार जलपान पैकेट बांटा जाएगा.

प्रतिदिन 10 हजार अल्पाहार पैकेट का वितरण: पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि 21 से 24 नवंबर तक पटना जंक्शन के होल्डिंग एरिया में महावीर मंदिर की ओर से प्रतिदिन 10 हजार अल्पाहार पैकेट बांटा जाएगा. महावीर मंदिर आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों के बीच जलपान पैकेट का वितरण करेगा. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के अनुरोध पर महावीर मंदिर ने यह व्यवस्था की है.

छठ के बाद भारी तादाद में वापस लौट रहे लोग
छठ के बाद भारी तादाद में वापस काम पर लौट रहे लोग

दानापुर रेल मंडल ने लिखा पत्र: बताया गया कि दीपावली और छठ महापर्व के बाद 21 से 24 नवंबर तक पटना जंक्शन से भारी संख्या में रेल यात्रियों के लौटने का अनुमान रेल प्रशासन ने किया है. इसको लेकर दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने आचार्य किशोर कुणाल को पत्र भेज कर अनुरोध किया था, जिसके आधार पर ही यह फैसला लिया गया.

लिट्टी के साथ मिलेगा हलवा: बिहार से वापस अपने कार्यस्थल लौटनेवाले श्रद्धालुओं को अल्पाहार में बिहारी व्यंजन लिट्टी के साथ हलवा दिया जाएगा. इतनी तादाद में अल्पाहार पैकेट तैयार करने के लिए महावीर मंदिर की ओर से नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में कारीगरों की टीम लग गयी है. बताया गया कि यह अल्पाहार महावीर मंदिर की तरफ से बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा. इसके लिए किसी से कोई सहायता नहीं ली जा रही है.

"अयोध्या में महावीर मंदिर की ओर से निःशुल्क राम रसोई चलायी जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि के एकदम समीप अमावा राम मंदिर परिसर में महावीर मंदिर की राम रसोई में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भर पेट स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है. माता जानकी के जन्म स्थान पुनौराधाम में भी महावीर मंदिर की ओर से सीता रसोई के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराया जाता है."-आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास

पढ़ें: Hanuman Jayanti: पटना महावीर मन्दिर में 108 किलो लड्डू का लगा भोग, 'जय बजरंगबली' के उद्घोष से गुंजा इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.