ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के आयुक्त पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:44 PM IST

पटना हाईकोर्ट (Hearing In Patna High Court) ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के आयुक्त सह सचिव पर कोर्ट की अवमानना करने के मामले पर सुनवाई करते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर.....

पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
पटना हाईकोर्ट में सुनवाई

पटना: पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश का पालन नही करने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के आयुक्त सह सचिव पर पचीस हजार रुपये का अर्थदंड (Fine Imposed On Commissioner OF Animal Husbandry) लगाया है. ये आदेश जस्टिस पीबी बजनथ्री ने अविनाश चन्द्र की अदालती अवमानना की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि अर्थदंड की राशि को प्राइम मिनिस्टर सैलरी एकाउंट में जमा किया जाए.

यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से 7 साल बाद अपने बच्चे से मिलेगी मां


सुनवाई के दौरान मौजूद थे आयुक्त: सुनवाई के दौरान पशुपालन एवम मत्स्य विभाग के आयुक्त सह सचिव डॉ एन श्रवण कुमार कोर्ट में उपस्थित थे. इसके पहले कोर्ट ने इन्हें अदालती आदेश की अवमानना का प्रथण दृष्ट्या दोषी मानते हुए आरोप का गठन करने के लिये आज कोर्ट ने उन्हें तलब किया था. कोर्ट ने सचिव श्रवण कुमार पर अर्थदंड लगाते हुए कहा कि हर हाल में अगली तिथि तक अदालती आदेश का पालन हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले में सुनवाई, एसएसपी से जवाब तलब

नौकरी से निकाले जाने का यह मामला: कोर्ट ने कहा कि वे अगली तिथि पर भी सुनवाई में उपस्थित होकर अदालती आदेश के पालन किये जाने की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से दे. ये मामला पशुपालन विभाग के कर्मचारी अविनाश चंद्र और पंकज कुमार के बर्खास्तगी के बाद उन्हें अदालती आदेश के बाद पुनः नौकरी पर नहीं रखे जाने से संबंधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.