ETV Bharat / state

Patna High Court: असिस्टेंट प्रोफेसरों नियुक्ति मामले में प्रतिवादियों को नोटिस

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:37 PM IST

Patna High Court के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने डा. सीमा प्रसाद ऊर्फ सीमा प्रसाद की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास कुमार पंकज ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता पूर्व में आवेदन के साथ क्रीमी लेयर रहित सर्टिफिकेट और पीएचडी सर्टिफिकेट जमा नहीं कर सकी थी, क्योंकि ये सर्टिफिकेट खो गए थे.

Patna High Court
Patna High Court

पटनाः पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति मामले में फिलॉसफी विषय के रिजल्ट पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने डा. सीमा प्रसाद ऊर्फ सीमा प्रसाद की रिट याचिका पर सुनवाई की. साथ ही कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई आदेश की तिथि से चार सप्ताह बाद होगी.

इसे भी पढ़ेंः Post Matric Scholarship Scheme: पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 6 सप्ताह में सरकार से मांगी गयी रिपोर्ट

याचिकाकर्ता के पीएचडी सर्टिफिकेट पर विचार किया जा रहा है, लेकिन क्रीमी लेयर रहित सर्टिफिकेट पर विचार नहीं किया जा रहा है. इसलिए याचिकाकर्ता को सामान्य वर्ग में मानते हुए इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया. जबकि बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस आयोग द्वारा कई उम्मीदवारों के ऐसे मामले में ढिलाई दी गई है- विकास कुमार पंकज, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता

क्या है मामलाः याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास कुमार पंकज ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता पूर्व में आवेदन के साथ क्रीमी लेयर रहित सर्टिफिकेट और पीएचडी सर्टिफिकेट जमा नहीं कर सकी थी, क्योंकि ये सर्टिफिकेट खो गए थे. बाद में 23 नवंबर, 2022 को दोनों सर्टिफिकेट याचिककर्ता द्वारा मेल के जरिये जमा कर दिया गया था.

इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं दियाः याचिकाकर्ता के पीएचडी सर्टिफिकेट पर विचार किया जा रहा है, लेकिन क्रीमी लेयर रहित सर्टिफिकेट पर विचार नहीं किया जा रहा है. इसलिए याचिकाकर्ता को सामान्य वर्ग में मानते हुए इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया. जबकि बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस आयोग द्वारा कई उम्मीदवारों के ऐसे मामले में ढिलाई दी गई है. आयोग के अधिवक्ता ने बताया कि फिलॉसफी विषय के लिए इंटरव्यू 15 और 16 दिसंबर, 2022 को हुआ था और रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.