ETV Bharat / state

मीठापुर बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन पर बनेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन, भेजी गई रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:44 PM IST

15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से बसों का परिचालन बंद हो जाने के बाद स्टैंड की जमीन पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन ने बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन को पाटलिपुत्र विवि के लिए चिह्नित कर रिपाेर्ट भेजी है.

मीठापुर बस स्टैंड
मीठापुर बस स्टैंड

पटनाः राजधानी के बीचों-बीच स्थित मीठापुर बस स्टैंड ( Mithapur Bus Stand ) 15 जुलाई से पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसकी जगह सभी यात्री बसें बैरिया स्थित नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल ( Patliputra Bus Terminal ) से खुलेंगी. इसके बाद मीठापुर बस स्टैंड की की खाली हुई जमीन पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन बनेगा. जिला प्रशासन ने बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन को पाटलिपुत्र विवि के लिए चिह्नित कर रिपाेर्ट भेजी है.

इसे भी पढ़ेंः 15 जुलाई से बंद हो जाएगा पटना का मीठापुर बस स्टैंड, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेंगी सभी बसें

15 एकड़ जमीन पर होगा नए बस टर्मिनल का विस्तार
मीठापुर से शिफ्ट किए गए बैरिया स्थित पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल 15 एकड़ जमीन पर विस्तार किया जाएगा. इसके लिए टर्मिनल के दक्षिण जमीन चिह्नित की गई है. जिला प्रशासन ने जमीन की प्रकृति सहित अन्य विस्तृत जानकारी के साथ नगर विकास विभाग को रिपाेर्ट दी है. विभाग से राशि मिलने के बाद जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा.

आनंद किशोर ने दिया निर्देश
बता दें कि 2 जून को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अधिकारियों को 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्णतया संचालित करने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें : 5 जून से पूर्व मध्य रेल की ट्रेनें पकड़ेंगी रफ्तार, किन-किन रूटों पर होगा परिचालन देखें लिस्ट

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को चालू करने का निर्देश
आनंद किशोर ने कहा कि अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल पटना से गत वर्ष से बसों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान में कुछ जिलों के ही बसों का संचालन किया जा रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दें और 15 जुलाई से मीठापुर की सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही संचालित की जाए.

संपर्क सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करें
उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए कहा कि वे 15 जुलाई से पूर्व जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लें और बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें. प्रधान सचिव ने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा कि वे काम निर्बाध रूप से करने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि बारिश में काम नहीं रूके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.