ETV Bharat / state

BJP नेता के भतीजे पर लगे यौन शोषण के आरोप पर बोले पप्पू यादव- 'गुनहगार को बचा रही है बिहार सरकार'

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:53 PM IST

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भाजपा नेता राधा मोहन सिंह के भतीजे पर यौन शोषण के आरोप का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार उसे बचाने की कोशिश कर रही है. सरकार को जांच करवानी चाहिए. पढ़ें रिपोर्ट..

जाप प्रमुख पप्पू यादव
जाप प्रमुख पप्पू यादव

पटनाः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मोतिहारी में छात्राओं के साथ यौन शोषण (Pappu Yadav Statement on Molestation in Motihari) का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राधा मोहन सिंह के भतीजे विजय सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है. मोतिहारी के हॉस्टल में हुई इस घटना के बाद थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार इस मुद्दे को दबाना चाहती है. इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन में फंसे बच्चे, बालू और जमीन माफियाओं पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जमीन और बालू माफियाओं के खिलाफ पार्टी 7 मार्च को आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को जान का डर! कहा- 'ये माफिया हमें भी मार डालेंगे.. कुछ दिनों में श्मशान चले जाएंगे'

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लगभग सभी हॉस्टलों में यौन शोषण का मामला सामने आ रहा है. बिहार सरकार इस पर मौन है. मोतिहारी में भी एक स्कूल के हॉस्टल से मामला सामने आया है. बिहार सरकार इसको दबाना चाहती है. भाजपा नेता राधामोहन सिंह के भतीजे विजय सिंह पर बच्चों के शोषण का आरोप लगा है. जन अधिकार पार्टी बेटियों की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी. मोतिहारी में यौन शोषण का मामला हाल के दिनों में मेरे संज्ञान में आया है.

जाप कार्यालय में आयोजत प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हजारों भारतीय की जिंदगी फंसी हुई है. भारतवासी अपनी जिंदगी को बचाने के लिए भारत सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं. वहां भूखे प्यासे भारतीय छात्रों को पीटा भी जा रहा है. दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं. पप्पू यादव ने कहा कि सभी नेता एक साथ मिलकर सरकारी खर्चे पर अपने छात्रों को वापस लाएं. हमारी पार्टी यूक्रेन से छात्रों को लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए पार्टी मुख्यमंत्री कोष में 1 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी.

वहीं दूसरी ओर जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार के हालात अच्छे नहीं हैं. प्रदेश में जमीन माफिया का राज है. इन लोगों को सत्ता पक्ष और विपक्ष का संरक्षण प्राप्त है. दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित समूचे प्रदेश में फर्जी कागज बना कर माफियाओं द्वारा जमीन हड़पा जा रहा है. पार्टी जमीन माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. 7 मार्च को पार्टी जमीन माफियाओं और बालू माफियाओं के खिलाफ आंदोलन करेगी.

उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं ने बिहार में कहर मचा रखा हैं. पार्टी बालू माफियाओं के खिलाफ आंदोलन करेगी. राजद से एलएलसी उम्मीदवार शम्भू मंटू गिरोह के लोगों ने मुजफ्फरपुर में प्लांट को जबरन बन्द करा दिया है, जिससे व्यपारियों में भय व्याप्त है. हमारी मांग है कि सरकार सभी व्यापारियों के लिए सुरक्षा प्रदान करे. साथ ही सभी व्यापारियों को आर्म्स का लाइसेंस जल्द से जल्द दे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.