ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment : 'शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू हो'.. बोले पप्पू यादव- 16 को जाप का रेल रोको कार्यक्रम

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:09 PM IST

शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग को लेकर बुधवार को पप्पू यादव ने धरना दिया. उन्होंने सरकार से बड़ा दिल दिखाते हुए बिहारी युवाओं के लिए शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो जाप इस मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को एनएच जाम और 16 जुलाई को रेल रोको कार्यक्रम होगा.

पप्पू यादव का धरना
पप्पू यादव का धरना

पप्पू यादव का धरना

पटना : बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर जाप की ओर से एक दिवसीय महाधरना किया गया. मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी में बिहार सबसे अव्वल है. ऐसे में शिक्षक बहाली में खासकर डोमिसाइल नियम लागू होनी चाहिए और बिहार के युवाओं को ही बिहार में नौकरी मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment : '10 लाख नौकरी देने के बदले डोमिसाइल ही हटा दिया', विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

'बाहरी शिक्षक यहां की भाषा नहीं समझ पाएंगे' : पप्पू यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक बाहर के आ गए तो, बच्चों को वह सही से पढ़ा नहीं पाएंगे. क्योंकि बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने की आवश्यकता होती है. बाहर के शिक्षक यहां की स्थानीय बोली को सही से बोल नहीं पाएंगे और बच्चे भी समझ नहीं पाएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ा दिल दिखाया है कि पूरे देश के अभ्यर्थियों को इस बहाली में आवेदन का मौका दे दिया है. धरना स्थल पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद समेत तमाम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

"गरीबी और बेरोजगारी में बिहार सबसे अव्वल है. ऐसे में शिक्षक बहाली में खासकर डोमिसाइल नियम लागू होनी चाहिए और बिहार के युवाओं को ही बिहार में नौकरी मिलनी चाहिए. शिक्षक बाहर के आ गए तो, बच्चों को वह सही से पढ़ा नहीं पाएंगे. क्योंकि बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने की आवश्यकता होती है" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

'सरकार बिहारी युवाओं के लिए बड़ा दिल दिखाए' : पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह बड़ा दिल बिहार के अभ्यर्थियों के लिए ही दिखाया जाए और सिर्फ बिहारियों को ही मौका मिले. उन्होंने कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह करेंगे कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने के लिए पहल करें. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह सरकार के लिए आत्मघाती होगा. उन्होंने कहा कि आज 20 वर्षों से कार्यरत आईएएस अधिकारी भी यूपीएससी परीक्षा में बैठेंगे तो पास नहीं कर पाएंगे. ऐसे में वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों के ऊपर बीपीएससी परीक्षा लादना नाइंसाफी है.

मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव पर भी बरसे : जाप प्रमुख ने कहा कि वह नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के लिए बाध्य किए जाने का विरोध करते हैं और सरकार से निर्णय में बदलाव करने की अपील करते हैं. शिक्षक बहाली में डोमिसाइल को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक और प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किए गए प्रेस वार्ता पर उन्होंने कहा कि बिहार वेलफेयर स्टेट है और कितना प्रतिशत डोमिसाइल लागू होगा या नहीं यह अधिकारी नहीं तय करेंगे. दूसरे प्रदेश कैसे लागू किए हैं. इसका भी उन्हें जवाब देना होगा. प्रदेश में अफसरशाही ही सबसे भ्रष्ट है.

जाप का 9 को NH जाम और 16 को ट्रेन रोको कार्यक्रम : पप्पू ने कहा कि इस प्रकार का शिक्षा सचिव और मुख्य सचिव का बयान बताता है कि अधिकारी सरकार के नियंत्रण में नहीं है. लोकतंत्र में सरकार सर्वोपरि है और सरकार के निर्णय को अधिकारियों का काम होता है अमल कराना. सरकार डोमिसाइल नीति लागू करने का निर्णय करें नहीं तो आगामी 9 जुलाई को जन अधिकार पार्टी की ओर से पूरे जिला में एनएच जाम किया जाएगा और फिर भी डोमिसाइल नीति लागू नहीं हुआ तो 16 जुलाई को ट्रेन रोको कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला में किया जाएगा. इसके बाद भी शिक्षक बहाली में नीति में बदलाव नहीं लाया गया तो बिहार बंद का भी कॉल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.