ETV Bharat / state

पप्पू यादव का CM नीतीश पर तंज- 'जो 16 सालों में बिहार को नहीं बदल सके, वह समाज को सुधारने चले हैं'

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:29 PM IST

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों बिहार में समाज सुधार अभियान यात्रा कर रहे हैं. जिस पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीएम की इस यात्रा पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर....

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav on Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) पर जमकर कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में विपक्ष पर भी निशाना साधा है. दरअसल पप्पू यादव ने गुरुवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन किया, जहां उन्होंने खरमास बाद देश की एक बड़ी पार्टी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की बात भी कही. उनका यह संकेत पूरी तरह कांग्रेस की तरफ था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..

सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान यात्रा पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि जो सरकार 16 सालों में बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करने में सफल नहीं हो पाई वह समाज को सुधारने निकली है. आज बिहार में बेरोजगारी, गरीबी और अशिक्षा की समस्या है. लेकिन इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहा. बिहार की जनता जल्द ही ऐसे नेताओं को स्वर्ग सिधार यात्रा पर भेजेगी.

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

'अभी कोरोना की तीसरी लहर आना बाकी है और बिहार में अस्पतालों की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. बिहार सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. तीसरी लहर को लेकर जन अधिकार पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इसे लेकर हमने अपने कार्यालय में कई ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां मंगवा ली हैं'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

यह भी पढ़ें - CM नीतीश करेंगे इस साल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग, कई बड़े फैसले संभव

वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हाल के दिनों में एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है. कोरोना वायरस मामले में जनता के हित के लिए कुछ भी नहीं किया गया. अभी तक कोरोना वायरस से मृत हुए लोगों के कई परिवारों को मुआवजा राशि तक नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश करेंगे इस साल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग, कई बड़े फैसले संभव


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.