ETV Bharat / state

मोरियावां गोलीकांड के पीड़ितों से मिले JAP सुप्रीमो पप्पू यादव, कैंडिल मार्च में भी हुए शामिल

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:06 PM IST

पटना के मोरियावां में गोलीकांड के पीड़ितों से सोमवार को जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मुलाकात की. इस दौरान वह परिजनों से मिलकर उनको ढाढस बंधाया और उनकी आर्थिक मदद की.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

पटना: धनरूआ के मोरियावां गोलीकांड (Victims of Moriyawan) पर अब सियासत शुरू हो गई है. घटना के चौथे दिन जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) सोमवार को मोरियावां पहुंचे. जहां वह गोलीकांड मारे गये रोहित चौधरी और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और उनकी आर्थिक मदद भी की. जिसके बाद पप्पू यादव गांव वालों के साथ कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग सरकार से की.

ये भी पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?

बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां गांव पहुंच कर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने 22 अक्टूबर को पुलिस और पब्लिक की हिंसक झड़प में मारे गये रोहित चौधरी के परिजनों और घायल व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 हजार और गोली से जख्मी लोगों को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी. वहीं, सरकार पर पुलिसिया दबंगई और तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में पुलिस बेलगाम होते जा रही है. पुलिस का जनरक्षक के बजाय भक्षक बन जाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

देखें वीडियो

'मासूम गरीबों पर गोली चली. यहां के थाना प्रभारी ने दबंगई की है, उनको सस्पेंड करना चाहिए. एफआईआर दर्ज करना चाहिए. मृतक परिवार को 20 लाख और जो घायल हैं उनको दो-दो लाख रुपये सरकार की तरफ से दिया जाना चाहिए. इस गोलीकांड की एसआईटी की इंक्वायरी हम मांग करते हैं. घटना की अभिलंब जांच हो और जो कल काउंटिंग है, वह निष्पक्ष होना चाहिए.' -पप्पू यादव, जाप प्रमुख

इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार से पीड़ित परिवारों को 20 लाख और जख्मी परिवारों को 5 लाख देने की मांग की. इसके साथ ही गांव के साथ कैंडल मार्च निकालकर मृतक रोहित की आत्मा को श्रद्धांजलि दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- धनरूआ गोलीकांड: MLA ने मृतक के आश्रित 50 लाख व नौकरी देने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.