पटना (मसौढ़ी): पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. वहीं, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी और वोटर परेशान हैं. मतदाता सूची के विखंडन के बाद जो सूची प्रकाशित हुई है उसमें भारी गड़बड़ी है. कई पंचायतों में एक वार्ड के वोटर के नाम दूसरे वार्ड में चले गए हैं. मसौढ़ी प्रखंड के कई पंचायत के लोग इससे परेशान हैं.
सुधार के लिए बनी टीम
मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के सैकड़ों मतदाताओं के नाम इधर से उधर हो गए हैं. इससे एक तरफ जहां मतदाता परेशान हैं वहीं प्रत्याशी भी परेशान दिख रहे हैं. लोग रोज प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
"सॉफ्टवेयर की समस्या के चलते गड़बड़ी हुई है. जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद दावा आपत्ति लिया जाएगा. इसी दौरान सभी तरह की समस्याओं का निष्पादन कर दिया जाएगा. इसके लिए टीम गठित की गई है."- पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में DM ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
गौरतलब है कि मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन और दावे आपत्तियों की प्राप्ति 1 से 8 फरवरी तक निष्पादित की जाएगी.