ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के ऑक्सीजन गैस प्लांट की सप्लाई शुरू, मरीजों को होगी आसानी

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:42 PM IST

बिहार के पटना के मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई (Oxygen Gas Plant Started In Patna) शुरू कर दी गई है. 7 अक्टूबर से उद्घाटन के बाद ऑपरेटर की कमी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई रुकी हुई थी. लेकिन अब नए वेरिएंट को लेकर सभी ऑक्सजन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने का काम चल रहा है.

Oxygen Gas Plant Started In Patna
Oxygen Gas Plant Started In Patna

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल (Masaurhi Subdivision Hospital) के ऑक्सीजन प्लांट से आखिरकार ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है. बीते 7 अक्टूबर को विधिवत उद्घाटन होने के बाद ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने पर इसकी सप्लाई बंद थी.

यह भी पढ़ें- बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता

कोरोना के नई वेरिएंट ओमीक्रोन की आहट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. ऐसे में अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में बने ऑक्सीजन गैस प्लांट की सप्लाई को शुरू कर देने से मरीजों की परेशानी भी काफी हद तक दूर हो जाएगी. लेकिन अभी भी यहां पर ऑपरेटर की बहाली नहीं हुई है, अस्पताल के ही कर्मचारी को प्रशिक्षण देकर उन्हें इस कार्य में लगाया गया है.

ऑक्सीजन गैस प्लांट की सप्लाई शुरू

यह भी पढ़ें : मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच विभिन्न अस्पतालों में कोविड के खिलाफ जंग लड़ने की तैयारी चल रही है. मसौढ़ी अनुमंडल स्थित बने नवनिर्मित ऑक्सीजन गैस प्लांट का विधिवत उद्घाटन होने के कई माह बाद भी गैस की सप्लाई नहीं हो रही थी, ऐसे में ओमीक्रोन की दस्तक होने के बाद अविलंब उसे चालू करा दिया गया है. अब गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव, कर्मचारियों की भी कमी

अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीता रानी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर गैस प्लांट को शुरू कर दिया गया है. अस्पताल में 94 पॉइंट पर सभी बेडों पर उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल 25 आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.

बीते 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन के माध्यम से बिहार के तमाम अस्पतालों समेत मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया था. बावजूद ऑपरेटर की बहाली नहीं होने से सप्लाई नहीं हो रही थी. ऐसे में ओमीक्रोन के दस्तक देते ही सभी अस्पतालों में इसे अब आनन-फानन में चालू करा दिया गया है. ऑपरेटर की बहाली अभी तक नहीं हुई है. फिर भी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही ट्रेनिंग देकर इन प्लांट को चालू कर दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.